आज देवउठनी एकादशी है। इस दिन देव-उत्थापन होगा। हिन्दू परंपरा के अनुसार आज तुलसी विवाह किया जाता है। देवोत्थापन के साथ ही विवाह आदि समस्त शुभ कार्य पुन: प्रारंभ हो जाएंगे।
आइए जानते हैं कि तुलसी विवाह एवं देवोत्थापन के शुभ मुहूर्त क्या हैं-
प्रात:काल -
6:00 बजे से 7:30 तक अमृतबेला
9:00 बजे से 10:30 तक शुभ।
अपरान्ह-
3:00 बजे से 4:30 तक लाभ
4:30 बजे से 6:00 बजे अमृतबेला।
सायंकाल-
6:00 बजे 7:30 बजे तक प्रदोषकाल शुभ।
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र