आयुर्वेद व चिकित्सा जगत केे गुरु भगवान धन्वंतरि मानेे गए हैंं। वैद्य व चिकित्सक आज के दिन धन्वंतरि की पूजा-अर्चना करते हैं व व्यापारी भी इसी दिन गादी बिछाते हैं।
शुक्रवार, 28 अक्टूबर को धन त्रयोदशी शाम 6.22 तक रहेगी। भगवान धन्वंतरि पूजन व गादी बिछाने हेतु शुभ चौघड़िया 12.23 से 13.49 तक है अत: व्यापारी व चिकित्सकों के लिए गादी बिछाने व भगवान धन्वंतरि पूजन का यही समय उत्तम है।
नरक चतुर्दशी व रूप चौदस
शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 को नरक चतुर्दशी व रूप चौदस मनाई जाएगी। चतुर्दशी इस दिन 20.41 तक रहेगी। रूप निखारने हेतु शुभ समय 7.56 से 9.21 तक है व दीपदान हेतु शुभ समय 17.50 से 19.25 तक है।