Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में ये 13 चीजें घर लाएं और 13 चीजों का दान करें

हमें फॉलो करें धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में ये 13 चीजें घर लाएं और 13 चीजों का दान करें
, मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (12:17 IST)
Dhanteras 2021 kharidar : धनतेरस पर घर में 13 दीपक और बाहर 13 दीपक जलाने की परंपरा है। धनतेरस की त्रयोदशी तिथि भी 13 है। ज्योतिष के अनुसार धन त्रयोदशी पर कोई भी काम 13 की संख्‍या में करने से उसका फल दोगुना बढ़ जाता है। आओ जानते हैं कि कौनसी 13 चीजें खीरीदें ( Dhanteras 2021 Shopping ) और कौनसी 13 चीजें करें दान।
 
13 शुभ चीजें लाएं : पीतल, सोना, चांदी, धनिया, कौड़ियां, गोमती चक्र, गुड़, झाड़ू, बहीखाता, दक्षिणवर्ती शंख, कमलगट्टे या रुद्राक्ष की माला और नमक।
 
13 दान : झाड़ू, कपड़े, अनाज या अन्न, शुद्ध लोहा, मिठाई, खील-बताशे, खिलौने, दीपदान, गुड़, खीर, चावल, चीनी और मंदिर में केले का पौधा करें दान।
webdunia
13 कौड़ियां : धनतेरस पर 13 कौड़ियां लाएं और रात में 13 दीपकों के पास रखकर उन कौड़ियों का पूजन करके अलग अलग जगहों पर गाड़ दें। ऐसा करने से धन की तंगी दूर हो जाएगी।
 
13 सिक्के : धनतेरस पर 13 सिक्के लाकर उनकी हल्दी और केसर के साथ पूजा करें और उन्हें तिजोरी में रखें। इससे धन संपत्ति में 13 गुना बढ़ जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कल है रूप चतुर्दशी, जानिए सौभाग्य स्नान के शुभ मुहूर्त