सितंबर का महीना धार्मिक पूजा-पाठ का महीना है। इस माह कई बड़े-बड़े त्योहार आएंगे। जिनमें मासिक शिवरात्रि व्रत, अजा एवं परिवर्तिनी एकादशी, 10 दिन का प्रमुख पर्व गणेशोत्सव, जैन पर्युषण पर्व, शनि प्रदोष व्रत, हरतालिका तीज आदि प्रमुख रहेंगे।
यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है सितंबर में आने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों की सूची...
सितंबर माह के व्रत-उपवास
एकादशी
गुरुवार, 06 सितंबर अजा एकादशी
गुरुवार, 20 सितंबर परिवर्तिनी एकादशी।
संकष्टी चतुर्थी शुक्रवार, 28 सितंबर
पूर्णिमा व्रत मंगलवार, 25 सितंबर (भाद्रपद पूर्णिमा व्रत)
प्रदोष व्रत तिथि
शुक्रवार, 07 सितंबर प्रदोष व्रत (कृष्ण)
शनिवार, 22 सितंबर शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)।
मासिक शिवरात्रि व्रत शनिवार, 08 सितंबर
अमावस्या
रविवार, 09 सितंबर श्रावण अमावस्या।