धार्मिक शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को समर्पित माना गया है। अत: धन, वैभव तथा संपत्ति के लिए इस दिन देवी माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है।
अधिकतर घरों में लोग विशेष रूप से शुक्रवार के दिन माता वैभव लक्ष्मी तथा माता संतोषी का व्रत रखते हैं, ताकि उनका पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त हो। लेकिन हिंदू धर्म में कुछ खास काम इस दिन करने की मनाही है, यह कार्य करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है तथा इस व्रत-उपवास का पूरा लाभ आपको प्राप्त नहीं होता है।
आइए जानते हैं इस दिन क्या काम न करें-
1. शुक्रवार के दिन खासतौर पर अपने घर में गंदगी ना रखें, साफ-सफाई करें।
2. शुक्रवार के दिन भूलकर भी खट्टी चीजें ना खाएं।
3. मां लक्ष्मी का दिन शुक्रवार है। अत: इस दिन ना ही उधार दें और ना ही किसी से उधार लें।
4. इस दिन किसी को भी शकर उधार या किसी पड़ोसी के घर मांगने आने पर न दें, ऐसा करने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है और घर में कंगाली आती है तथा निर्धनता घेर लेती है।
5. यदि आप शुक्रवार के दिन मांस, मदिरा का सेवन करते हैं, तो माता लक्ष्मी नाराज हो जाती तथा घर में अशांति का वास होता है।
6. वैसे भी किसी को भी शुक्रवार के दिन स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे माता लक्ष्मी अप्रसन्न होती है, अत: इसका खामियाजा आपको दरिद्रता के रूप में भुगतना पड़ सकता है।
7. शुक्रवार के दिन भूलकर भी किसी से झगड़ा ना करें या किसी को भला-बुरा ना कहें, इससे भी मां लक्ष्मी कुपित होती हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।