फ्रेंड्स डे अगस्त के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। आप क्या देना चाहेंगे अपने प्रिय मित्र को कि जिससे वो पल यादगार पल बन जाए। आप ध्यान रखें कि कभी भी अपने बेस्ट फ्रेंड्स को परफ्यूम कभी न दें, क्योंकि परफ्यूम देने से आपकी दोस्ती में दरार आ स्ती है।
दोस्ती साफ-सुथरी हो तो लंबे समय तक चलती है। जहां स्वार्थ की भावना आ जाए, समझो कि दोस्ती खत्म... आप अपने दोस्त की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए व उसकी पसंद की कोई वस्तु या उपयोगी चीज दें, जो उसके काम आए और आपके उपहार की गरिमा भी बनी रहे।
मेष व वृश्चिक राशि वालों के लिए ऐसा उपहार होना चाहिए, जो हल्का लाल मेहरुन कलर का हो व मनभावक कोई भी वस्तु, जो उपयोगी हो, दीजिए। इससे आपकी दोस्ती में प्रगाढ़ता आएगी।
वृषभ व तुला राशि वालों को सफेद, सिल्वर कलर का उपहार दे सकते हैं। चांदी की चेन भी उपयोगी हो सकती है। आपका मित्र उस उपहार का प्रयोग अवश्य करेगा।
मिथुन व कन्या राशि वाले हरे रंग की कोई वस्तु दे सकते हैं। कलात्मक वस्तु भी हो सकती है जिसे पाकर आपका मित्र प्रसन्नता से खिल जाए और आपका मन ही मन आभार प्रकट करे।
कर्क राशि वाले भावुक होते हैं। इन्हें आप सिल्वर की कोई मनभावक प्रतिमा दे सकते हैं। कोई अच्छी ड्रेस भी हो सकती है। सिल्वर बेंगल्स भी हो सकता है। सिल्वर पेन भी दे सकते हैं, जब भी वह उसका प्रयोग करे तो आपकी याद आ जाए।
सिंह राशि वाले साहसी होते हैं। इनमें धैर्य व महत्वाकांक्षा भी अधिक होती है। इन्हें ऐसा उपहार दें, जो इनकी पसंद का हो। गुलाबी रूमाल, हल्के सुनहरी रंग की बनी कोई भी वस्तु दे सकते हैं।
धनु व मीन राशि वालों के लिए उपयोगी उपहार पीले रंग का हो सकता है। अगर आपकी जेब इजाजत दे तो पुखराज भी दे सकते हैं, जो उसके लिए लाभदायक भी रहेगा व जीवनभर यादगार भी साबित होगा।
मकर व कुंभ राशि वालों को आप आसमानी नीले रंग की कोई भी वस्तु दे सकते हैं। एमेथिस्ट से बनी ज्वेलरी भी दे सकते हैं, जो लाभदायक व उपयोग करने लायक भी हो।