Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को दीजिए ये खास Gift, मिलेगी तरक्की और खुशियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को दीजिए ये खास Gift, मिलेगी तरक्की और खुशियां
friendship day gifts in astrology 2023 : 6 अगस्त 2023, रविवार को फ्रेंडशिप डे हैं और आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड्‍स को गिफ्ट देने की योजना बना रहे होंगे। तो आइए हम आपकी मदद कर देते हैं और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको बताते हैं ऐसा कौनसा उपहार बेहतरीन हो सकता है, जो आपके दोस्त या मित्र की जिंदगी में खुशहाली ला दे, उसे तरक्की दिला दे और और उसके जीवन में खुशियां ही खुशियां ला दें। 
 
आओ यहां जानते हैं ज्योतिष के अनुसार कौनसा गिफ्ट शुभ होगा आपके दोस्त के लिए... : friendship day gifts
 
1. मेष : अपने बेस्ट फ्रेंड को लाल कलर का मोबाइल गिफ्ट करें।
 
2. वृषभ : चमकदार रंग का फ्रेंडशिप बेल्ट और परफ्यूम गिफ्ट करें। 
 
3. मिथुन : हरे कलर की ड्रेसेस और बुक्स गिफ्ट में दें।
 
4. कर्क : व्हॉइट रंग का फ्रेंडशिप बैंड, एक्वेरियम गिफ्ट करना शुभ रहेगा।  
 
5. सिंह : ऑरेंज कलर की चीजें गिफ्ट करें।   
 
6. कन्या : ब्राउन कलर का फ्रेंडशिप बैंड, पर्स या स्टाइलिश वॉच शुभ होगी।  
 
7. तुला: तुला राशि के दोस्त के लिए चांदी की वस्तुएं शुभ होगी।  
 
8. वृश्चिक : लाल टी शर्ट, लाल गॉगल्स एवियेटर आदि।
 
9. धनु : इनके लिए पीला कलर शुभ है, लेकिन गोल्ड की चीजें गिफ्ट में न दें।
 
10. मकर : नीले और काले रंग की वस्तु उपहार में दें।  
 
11. कुंभ : आसमानी, गुलाबी या नीले रंग की वस्तुएं और कपड़े गिफ्ट करें।  
 
12. मीन : चमकीला पीला/ मैंगो येलो और एक्वा ब्लू रंग की चीज गिफ्ट में दें, दोस्त का जीवन खुशियों से भर जाएगा। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'वेबदुनिया' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शनिवार के दिन शाम को यदि कर लिया मात्र यह एक काम तो धन की समस्या खत्म