Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंगलवार को करें मात्र 3 कार्य, हनुमानजी होंगे प्रसन्न

हमें फॉलो करें मंगलवार को करें मात्र 3 कार्य, हनुमानजी होंगे प्रसन्न
, सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (19:06 IST)
Mangalwar Ki Puja: मंगलवार का दिन हनुमान पूजा का दिन होता है। इस दिन हनुमानजी की पूजा की जाती है। मंगलवार को यदि आप निम्नलिखित 3 कार्य कर लेंगे तो हनुमानजी आप पर प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाएंगे।
 
 
1. नीम के पेड़ की सेवा करना : मंगल और यम की दिशा दक्षिण मानी गई है। नीम का पेड़ दक्षिण के नकारात्मक प्रभाव को रोकता है। नीम के पेड़ की पूजा करने से मंगलदोष दूर होते हैं। मंगलवार को नीम के पेड़ में शाम को जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करें। इससे हनुमानजी की कृपा प्राप्त होगी।
 
2. पान का बीड़ा : हनुमानी को पान का बीड़ा अत्यंत ही प्रिय है। हनुमानजी का विधि-विधान से पूजन करने के बाद यह पान हनुमानजी को अर्पण करें और साथ ही प्रार्थना करते हुए कहें, ‘हे हनुमानजी, आपको मैं यह मीठा रस भरा पान अर्पण कर रहा हूं। इस मीठे पान की तरह आप मेरा जीवन भी मिठास से भर दीजिए’। हनुमानजी की कृपा से कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी।
 
3. बड़ के पत्ते पर आटे की दीपक : मंगलवार को बढ़ के पत्ते पर आटे के पांच दीपक बनाकर रखें और उन्हें हनुमानजी के मंदिर में प्रज्वलित करके रख आएं। इससे आपको हर तरह के कर्ज से मुक्ति मिलेगी और धन संपत्ति बढ़ेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Aaj Ka Rashifal मंगलवार, 28 दिसंबर 2021: किसे मिलेगा सुख, धन लाभ और कार्यक्षेत्र में सफलता, जानिए 12 राशियां