हर दिन शुभ हो, बेहतरीन हो, शानदार हो, सफलता से भरपूर हो और मन के अनुरूप हो इसलिए जरूरी है कि प्रात: अपनी हथेलियों के दर्शन करें, फिर ईश्वर के दर्शन करें और फिर अपने दिन की कार्य योजना ज्योतिष के अनुसार तय करें। कुछ खास उपाय, वार के अनुसार...
सोमवार- इस दिन सफेद, गुलाबी या फिर क्रीम कलर के लाइनिंग या चेक्स वाले वस्त्र पहनें एवं कांच में अपना चेहरा देखकर घर से निकलें।
मंगलवार- मंगलवार के दिन लाल या चमकता नारंगी वस्त्र पहनें एवं घर से गुड़ खाकर निकलें।
बुधवार- बुधवार के दिन हरा वस्त्र पहनें एवं घर से धनिया खाकर निकलें।
गुरुवार- गुरुवार के दिन सफेद वस्त्र या पीला पहनें एवं घर से जीरा खाकर निकलें।
शुक्रवार- शुक्रवार के दिन सफेद, हल्का गुलाबी, उजला क्रीम या हल्का पीला वस्त्र पहनें एवं घर से दही खाकर निकलें।
शनिवार- शनिवार के दिन नीला, आसमानी, काला या जामुनी वस्त्र पहनें एवं घर से अदरक खाकर निकलें।
रविवार-रविवार के दिन नारंगी, भगवा, बादामी या मेहरून वस्त्र पहनें एवं घर से पान या घी खाकर निकलें।
उपरोक्त उपाय के साथ-साथ अपने गुरु, कुलदेव एवं इष्टदेव का स्मरण कर घर से निकलें तो आपके कार्य अवश्य पूर्ण होंगे और दिन मंगलकारी होगा।