पूजन सामग्री :-
सर्वप्रथम घर को स्वच्छ करें। पूजन की सामग्री जैसे कुमकुम, हल्दी, अबीर, गुलाल, सिन्दूर, नाड़ा, सुपारी, लौंग, इलायची, पंचामृत, शुद्ध जल, आसन, कलश, पटिया, दरी, फूल, फूलमाला, घी, बालू रेती, थाली, चम्मच एवं आरती का दीपक सभी वस्तुएं अपने पास रख लें।