HIGHLIGHTS
• क्या आपका बर्थ डे मार्च में आता है।
• मार्च में जन्म लेने वाले जातक का कैसा होगा व्यक्तित्व।
• यदि आपका जन्म मार्च में हुआ है तो जानें रोचक तथ्य और पर्सनैलिटी का राज।
Born on 1 To 31 March : क्या आपका जन्म मार्च के महीने में हुआ है, तो यहां जान लीजिए ज्योतिष के अनुसार आपके बारे में यह खास बातें। यहां पढ़ें मार्च माह में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व, उनके गुण-अवगुण, लव रिलेशन और उनकी खासियतों के बारे में-
क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र: एस्ट्रोलॉजी के अनुसार यदि आपका जन्म किसी भी साल के मार्च महीने में हुआ है तो ज्योतिष शास्त्र कहता है कि आप यात्राओं के शौकीन, दिखने में आकर्षक और मिलनसार होंगे। आपका फ्रेंड सर्कल काफी बड़ा होगा। आपकी इंट्यूशन पॉवर शार्प होगी तथा आप जितने नॉर्मल दिखाई देते हैं, विचारों से उससे कहीं अधिक एंबिशियस होते हैं।
मार्च में जन्मी युवतियां सजने-संवरने की शौकीन होती है तथा एडवेंचर्स और रहस्यमयी चीजें इन्हें बहुत लुभाती है। यदि आप अपनी चंचलता पर कंट्रोल कर लें तो आप सब पर छा जाएंगी तथा अपने कार्य के प्रति फोकस करें तो दुनिया आपके कदमों में होगी।
पर्सनैलिटी का राज: मार्च में जन्मे युवक-युवतियों क्वॉलिटी यह है कि ये लोग जिम्मेदारियों के पदों पर अपनी योग्यता दिखाकर सक्सेसफुल होते हैं। किसी भी सबजेक्ट पर बोलने या लिखने से पहले उसके बारे में पूरी इन्फॉरमेशन प्राप्त कर लेना चाहते हैं। आप लॉ एंड ऑर्डर का रिस्पेक्ट करने वाले होते हैं। कुछ लोग केयरलेस भी होते हैं।
रोचक तथ्य: एस्ट्रोलॉजी कहती हैं कि इस माह जन्मे युवाओं को नशे से दूर ही रहना चाहिए। इससे आपका करियर बर्बाद हो सकता है।
- मार्च में जन्मे युवा अधिक बतियाने वाले यानी बातूनी होते हैं तथा महफिल में छा जाना इनकी खासियत होती है।
- आप अपनी लाइफ में कभी-कभी अचानक ऐसा बदलाव कर देते हैं, जिससे आपके फ्रेंड्स और रिलेटिव आश्चर्यचकित हो जाते हैं।
- कभी-कभी डिसिजन लेने में हिचकिचाहट भी महसूस करते हैं।
- आप का आध्यात्मिकता की तरफ भी झुकाव होता है।
- प्रैक्टिकल अप्रोच रखने से पैसा खूब कमाते हैं।
कुछ खास बातें-
आपका लकी डे : संडे, मंडे और सेटरडे
आपके लकी नंबर : 3, 7, 9
आपके लिए लकी कलर : ग्रीन,येलो और पिंक
आपके लिए उपयोगी टिप्स : पानी में शहद मिलाकर सूर्य को चढ़ाएं।
आप एमथिस्ट धारण करें, यह आपके लिए लकी स्टोन साबित होगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।