Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रावण मास में बारिश के पानी से कर्ज मुक्ति के 7 खास अचूक उपाय

हमें फॉलो करें श्रावण मास में बारिश के पानी से कर्ज मुक्ति के 7 खास अचूक उपाय
, बुधवार, 15 जुलाई 2020 (13:34 IST)
क्या बारिश के पानी से कर्ज उतारा जा सकता है? मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि मंगलवार को लिया गया कर्ज कभी नहीं उतरता। कई ऐसे लोग है जिन्होंने कर्ज तो ले लिया लेकिन अब उतारने में जो आ रहा है क्योंकि इनकम इतनी हो नहीं रही है और खर्चे लगे पड़े है। ऐसे में कुछ वास्तु-ज्योतिष टिप्स अपनाई जा सकती हैं।

 
1. कहते हैं कि यदि कर्ज नहीं उतर पा रहा है तो बारिश का पानी एक बाल्टी में एकत्रित कर लें और उसमें दूध डालकर भगवान स्मरण करके पूरे सावन माह में इसी तरह स्नान कर लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपका कर्ज उतरने लगेगा।
 
2. यह भी कहा जाता है कि यदि कारोबार में घाटा हो रहा हो तो पीतल के बर्तन में वर्षा जल एकत्रित करके माता लक्ष्मी और विष्णुजी का एकादशी के दिन इस जल से अभिषेक करें। इससे व्यापारिक घाटा नहीं होगा और अच्‍छी इनकम होने लगेगी 
 
3. मान्यता अनुसार यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मिट्टी के घड़े को बारिश के पानी से भरकर उसे घर की ईशान या उत्तर दिशा में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।
 
4. यह भी कहा जाता है कि एक कटोरी में बारिश का पानी भरकर छत पर रखकर जब उस पानी को अच्छे से धूप लग जाए तो उस पानी को अपने ईष्‍टदेव का नाम लेकर आम के पत्तों पर छिड़क दें। इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की कमी दूर कर देती हैं।
 
5. यदि किसी को विवाह में परेशानी आ रही है तो वह बारिश का पानी एकत्रित करके भगवान गणेशजी का जलाभिषेक करें। 
 
6. यदि किसी भी प्रकार का रोग है या कोई संकट है तो तो सावना माह में बारिश का पानी एकत्रित करके महामृत्युंजय मंत्र के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करें।
 
7. यदि आपको लगता है कि घर में कोई नकारात्मक शक्ति है जिसके कारण कर्ज आदि जैसी परेशानी हो रही है तो किसी बर्तन में बारिश का पानी एकत्रित करके उसे हनुमानजी के सामने रख दें और पूरे सावन महीने प्रतिदिन 51 हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर उस पानी से घर के सभी हिस्सों में छिड़काव कर दें। इससे नकारात्मक शक्तियां हट जाएंगी।
 
नोट : उक्त उपाय किसी ज्योतिष या किसी जानकार से पूछकर ही करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रावण मास क्यों मनाते हैं, क्या है वैज्ञानिक कारण