Kurma jayanti 2024: भगवान कूर्म की जयंती पर जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
, गुरुवार, 23 मई 2024 (12:06 IST)
Highlights :
श्री विष्णु ने कच्छप अवतार की पूजा विधि।
कूर्म जयंती पूजा के मुहूर्त 2024 में कब है।
श्री कूर्म जयंती तिथि और समय।
kurma jayanti muhurat : वर्ष 2024 में 23 मई को यानि आज भगवान श्री विष्णु के अवतार 'कूर्म' की जयंती मनाई जा रही है। इस कारण आज के दिन श्री हरि विष्णु का पूजन किया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु ने इसी दिन कूर्म/ कछुए का अवतार लेकर समुद्र मंथन में सहायता की थी।
जानें कूर्म जयंती पूजा के शुभ मुहूर्त : Kurma Jayanti Shubh Muhurat 2024
इस बार वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ 22 मई 2024 की शाम 05 बजकर 17 मिनट पर शुरू होकर गुरुवार, 23 मई, 2024 को शाम 05 बजकर 52 मिनट पर इस तिथि का समापन होगा।
अतः उदया तिथि के अनुसार, 23 मई 2024 , गुरुवार के दिन ही कूर्म जयंती मनाई जाएगी। तथा इसी समयावधि में श्री विष्णु जी का पूजन-अर्चन किया जाएगा।
अब जानें पूजा विधि के बारे में...
पूजा विधि- Kurma Jayanti Puja Vidhi
- कूर्म जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर दैनिक कार्यों से निवृत्त हो जाएं।
- फिर स्नान करके स्वच्छ धुले हुए वस्त्र धारण कर लें।
- भगवान विष्णु यानि कूर्म देव की पूजा से पहले आचमन या खुद को शुद्ध करें।
- अब एक पाटे पर भगवान श्री विष्णु की मूर्ति अथवा प्रतिमा स्थापित करें।
- फिर श्री विष्णु का पूजन करते हुए पीले पुष्प, हार-माला चढ़ाएं।
- यदि संभव हो तो भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें तुलसी की माला पहनाएं।
- तिल के तेल दीया जलाएं।
- अब दीया जलाकर आरती करें। धूप तथा अगरबत्ती जला दें।
- भगवान विष्णु के सामने घी भरा पात्र रखें।
- पीले फल और पीली मिठाई नैवेद्य के रूप में अर्पित करें।
- आज के दिन कूर्म अवतार की कथा अवश्य ही पढ़ें।
- वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन नारायण स्तोत्र तथा विष्णु सहस्रनाम का पाठ पढ़ें या विष्णु मंत्र का जाप करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
अगला लेख