Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लाल किताब टोटके : क्या दान करें, क्या ना करें...

हमें फॉलो करें लाल किताब टोटके : क्या दान करें, क्या ना करें...
- आचार्य डॉ. संजय 


 
 
वैसे तो दान करने की महत्वता हर धर्म में बताई गई है, लेकिन ध्यान देने योग्य है कि किस जातक के लिए कौन-सा दान वर्जित है।
 
लाल किताब के अनुसार राशि, ग्रह-योग के हिसाब से दान देने से ही लाभ होता है। यदि जातक अपनी राशि और उपरोक्त बातों को ध्यान नहीं रखें तो हानि भी हो सकती है। 
 
सूर्य के उच्च होने पर गुड़ या गेहूं का, मंगल के उच्च होने पर मीठी वस्तुओं का, बुध उच्च होने पर व्यक्ति को कलम और घड़े का दान, बृहस्पति के उच्च होने पर पीली वस्तु, चने की दाल, सोना और पुस्तक, शुक्र के उच्च होने पर परफ्यूम व रेडीमेड कपड़ों का, शनि के उच्च होने पर अंडा, मांस, तेल व काले उड़द का दान नहीं करना चाहिए। 

webdunia

 

यदि जन्मपत्रिका में चंद्र चतुर्थ भाव में है तो आपको कभी भी दूध, जल अथवा दवा का मूल्य नहीं लेना चाहिए। यदि गुरु सातवें भाव में हो तो कभी भी कपड़े का दान नहीं करना चाहिए। 


webdunia

 


गुरु यदि नवम भाव में बैठे हो तो मंदिर आदि में अर्थात् किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्य के लिए दान नहीं करना चाहिए। यदि शनि, आठवें भाव में हो तो कभी भी भोजन, वस्त्र या जूते आदि का दान नहीं करना चाहिए। 
 
यदि दशम भाव में बृहस्पति एवं चतुर्थ में चंद्र हो तो मंदिर बनवाने पर व्यक्ति झूठे मामले में जेल भी जा सकता है। यदि सूर्य सातवें या आठवें घर में विद्यमान हो तो जातक को सुबह-शाम दान नहीं करना चाहिए। 
 
webdunia

 
यदि शनि प्रथम भाव में तथा बृहस्पति पंचम भाव में हो तो ऐसे व्यक्ति द्वारा तांबे का दान करने पर संतान नष्ट हो जाती है। अष्टम भावस्थ शनि होने पर मकान बनवाना मृत्यु का कारक होगा। 
 
जिन व्यक्तियों की पत्रिका में दूसरा घर खाली हो तथा आठवें घर में शनि जैसा क्रूर ग्रह विद्यमान हो, उन्हें कभी मंदिर नहीं जाना चाहिए। बाहर से ही अपने इष्टदेव को नमस्कार करें। 
 
यदि 6, 8, 12 भाव में शत्रु ग्रह हो तथा भाव 2 खाली हो तो भी मंदिर न जाएं। जन्मपत्री में केतु भाव सात में हो तो लोहे का दान नहीं करना चाहिए। जन्मपत्री के चौथे भाव में मंगल बैठा हो तो वस्त्र का दान नहीं करना चाहिए। 
 
webdunia

 


राहु दूसरे भाव में हो तो तेल व चिकनाई वाली चीजों का दान नहीं करना चाहिए। 
 
सूर्य-चंद्रमा ग्यारहवें भाव में हो तो शराब व कबाब का सेवन न करें। नहीं तो आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी। सूर्य-बुध की युति ग्यारहवें भाव में हो तो अपने घर में कोई किराएदार नहीं रखना चाहिए। 
 
बुध यदि चौथे भाव में हो तो घर में तोता नहीं पालना चाहिए। यदि पाले तो माता को कष्ट होता है। 

 
webdunia

 
जन्मपत्रिका के भाव तीन में केतु हो तो जातक को दक्षिणमुखी घर में नहीं रहना चाहिए। 
 
चंद्र-केतु एक साथ किसी भी भाव में हो तो जातक को किसी के पेशाब के ऊपर पेशाब नहीं करना चाहिए। 
webdunia

 

यदि जन्मपत्रिका के किसी भी भाव में बुध-शुक्र की युति हो तो गादी पर न सोएं। यदि भाव पांच में गुरु बैठा हो तो धन का दान नहीं करना चाहिए। 
 
एक बार भवन निर्माण शुरू हो जाए तो उसे बीच में ना रोकें, अन्यथा अधूरे मकान में राहु का वास हो जाएगा। 
 
चतुर्थी (4) नवमी (9) और चतुर्दशी (14) को नया कार्य आरंभ न करें, क्योंकि यह रिक्ता तिथि होती हैं। इन तिथियों को कोई भी कार्य सिद्ध नहीं होता।

 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

17 जून 2016 : क्या कहती है आपकी राशि