दिवाली पर महालक्ष्मी पूजन से पूर्व श्री गणेश को मनाना चाहिए। प्रस्तुत है, श्री गणेश के 6 विशेष दिवाली मंत्र ....
श्री गणेशजी की कृपा द्वारा विद्या, धन प्राप्ति और जीवन के समस्त मंगल अवसर मिलते हैं। दिवाली पूजन में गणेश यंत्र या गणेश प्रतिमा जो भी उपलब्ध हों, उन्हें स्थापित कर मूंगा माला से दिए गए मंत्रों का जप करें। यथाशक्ति हवन करें।
(1) 'ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये, वरवरद सर्वजनं में वशमानाय स्वाहा।'
(2) 'ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं।'
(3) 'ॐ गं गणपतये नम:।'
(4) 'ॐ वक्रतुण्डाय हुं।'
(5) 'ॐ हुं गं ग्लौं हरिद्रा गणपतये वरवरद सर्वजन हृदयं स्तम्भय स्तम्भय स्वाहा।'
(6) 'ॐ गणेशं ऋणं छिन्धि वरेण्यं हुं नम: फट्।'