Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बगलामुखी मंत्र प्रयोग के यह लाभ आप नहीं जानते हैं

हमें फॉलो करें बगलामुखी मंत्र प्रयोग के यह लाभ आप नहीं जानते हैं
मां बगलामुखी की उपासना हर कोई बताता है लेकिन इस आराधना और उपासना से जो चमत्कारी लाभ मिलते हैं वह कोई नहीं जानता। बगलामुखी उपासना के लिए सवा लाख जाप का विधान है। 
 
बगलामुखी साधना के दौरान हवन में दूधमिश्रित तिल व चावल डालने पर धन, संपत्ति और एश्वर्य की प्राप्ति होती है।
 
संतान सुख की प्राप्ति के लिए अशोक और कनेर के पत्तों द्वारा हवन करना चाहिए।
 
सभी रोगों से छुटकारा पाने के लिए कुम्हार के चाक की मिट्टी, एक हाथ लंबाई की अरंड की लकड़ी, शहद या चीनी मं भुना हुआ चावल से हवन करना चाहिए। इससे लंबे समय से बने रोग से सदा के लिए मुक्ति मिलती है।
 
गुग्गुल और तिल से हवन करने पर जेल के बंधन या शत्रु के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिलती है।
 
शहद मिला तिल या सरसों से हवन करने से अभीष्ट व्यक्ति वशीभूत हो जाता है। वशीकरण का यह उपाय बहुत ही अचूक परिणाम देता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यों चढ़ाते हैं पीले चावल, जानिए राज और सरल उपाय