Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्यों महाशिवरात्रि विशेष शुभ फलदायक है इस बार, जानिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maha Shivaratri
webdunia

पं. सोमेश्वर जोशी

इस बार 7 मार्च यानी भगवान शिव के प्रिय दिन सोमवार को महाशिवरात्रि है। इस दिन महाशिवरात्रि होने से शिव पूजा कई गुना अधिक पुण्य फलदायक होगी। इस बार शिव आराधना के लिए महाशिवरात्रि का दिन विशेष शुभफलदायी रहेगा।
 

 
क्यों है इस बार की महाशिवरात्रि विशेष महत्वपूर्ण :- 
 
 
वैसे तो हर मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को मास शिवरात्रि मनाई जाती है, फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को त्रयोदशी संयुक्त चतुर्दशी एवं रात्रि प्रधान चतुर्दशी को महाशिवरात्रि की प्रधानता मानी गई है। इस बार चतुर्दशी सोमवार दोपहर 1:20 बजे से प्रारंभ होकर मंगलवार प्रातः10:33 तक रहेगी। 


webdunia

 
यह महाशिवरात्रि इसलिए भी बहुत विशेष है क्योंकि शिव की दोनों तिथियां त्रयोदशी और चतुर्दशी शिववार सोमवार को आ रही है। इसी दिन शुभ योग एवं पंचग्रह, ग्रहण और कालसर्प योग भी रहेंगे, जिनसे ग्रह शांति का विशेष लाभ मिलेगा।

शिव तंत्र के महादेव है इसलिए तंत्र की 4 महारात्रियों में से एक तथा मार्च की पहली महारात्रि महाशिवरात्रि है। तंत्र में कई साधना ऐसे होती है, जो केवल इसी रात्रि को की जा सकती है। जिसे करने से कई गुना फलदायी एवं सिद्धिदायक होती है। इसी दिन शिवज्योति का प्राकट्य और शिव पा‍र्वती विवाह हुआ था। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi