मांगलिक जातक ऐसे करें शिवरात्रि पर निवारण...
महाशिवरात्रि के दिन शिव व पार्वती का ब्याह संपन्न हुआ था। इसलिए इस दिन विवाह आदि की समस्याओं का निवारण भी किया जाता है। यदि कोई जातक मांगलिक है तो शिवरात्रि पर मांगलिक दोष का निवारण संभव है। परंतु किसी योग्य ज्योतिष को एक बार अपनी जन्मकुंडली जरूर दिखाएं।
सोमवार की आधी रात को यानी निशिथ काल में शिव पूजन करने व शिव को प्रिय बेल पत्र, भांग, धतूरा, जल, दूध, दही, घी, शहद आदि अर्पण करने से मांगलिक दोष दूर होता है। याद रहे उपरोक्त पूजन किसी योग्य और विद्वान ब्राह्मण के द्वारा ही किया जाना चाहिए।