वर्ष 2019 में विवाह के शुभ मुहूर्त जानना चाहते हैं तो यह आलेख आपके लिए है।। वर्ष 2019 में 63 दिन शादी के मुहूर्त हैं, जिनकी शुरुआत 15 जनवरी 2019 से हो गई है। यहां हम आपको 9 ऐसे शुभ मुहूर्त बता रहे हैं जब आप बिना किसी संदेह, भ्रम और शंका के विवाह रचा सकते हैं।
किसी व्यक्ति के विवाह की तारीख ना निकल पा रही हो या फिर शुभ मुहूर्त पर बात ना बन पा रही हो तो हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कुछ ऐसे दिन या पर्व भी आते हैं जब अबूझ मुहूर्त होता है, उसके लिए दिन या पंचांग नहीं देखना पड़ता।
वर्ष 2019 में ऐसे 9 दिन हैं, जब आप बिना किसी परेशानी और चिंता के अबूझ मुहूर्त में विवाह कर सकते हैं।
10 फरवरी : बसंत पंचमी
8 मार्च : फुलेरा दूज
7 मई : अक्षय तृतीया
13 मई : जानकी नवमी
18 मई : पीपल पूर्णिमा
12 जून : गंगा दशमी
10 जुलाई : भडल्या नवमी
12 जुलाई : देवशयनी एकादशी