* जानें कब है मासिक शिवरात्रि, मिलती है अनंत शिवकृपा...
शिव आराधकों के लिए महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि को ही भगवान शिव लिंग रूप में प्रकट हुए थे। माना जाता है कि इसी समय ब्रह्मा और विष्णु के द्वारा पहली बार शिवलिंग का पूजन किया गया था। परंतु एक वर्ष में एक महाशिवरात्रि और 11 शिवरात्रियां पड़ती हैं, जिन्हें मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है।
हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर शिवरात्रि मनाई जाती है, जिसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है। मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी, सरस्वती, इंद्राणी, गायत्री, सावित्री, पार्वती और रति ने शिवरात्रि का व्रत किया था और शिव कृपा से अनंत फल प्राप्त किए थे।
आइए जानते हैं किस दिनांक को आएगी मासिक शिवरात्रि
* सोमवार, 15 जनवरी
* मंगलवार, 13 फरवरी
* गुरुवार, 15 मार्च
* शनिवार, 14 अप्रैल
* रविवार, 13 मई
* मंगलवार, 12 जून
* बुधवार, 11 जुलाई
* गुरुवार, 09 अगस्त
* शनिवार, 08 सितंबर
* रविवार, 07 अक्टूबर
* सोमवार, 05 नवंबर