Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(सप्तमी तिथि)
  • तिथि- पौष कृष्ण सप्तमी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-श्री रामानुजन ज., राष्ट्रीय गणित दि.
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

नवरात्रि में पान के पत्तों के अचूक 10 उपाय, मां दुर्गा मिटा देंगी सारे संताप

हमें फॉलो करें navaratri 2023 date
, सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (19:29 IST)
Paan ke patte ke upay: 15 अक्टूबर 2023 रविवार से नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ हो रहा है। भक्ति और साधना के इस पर्व पर पूजा, हवन के साथ ही संकटों को दूर करने के लिए ज्योतिष के सरल उपाय भी किए जाते हैं जिससे जीवन के सारे दुख दर्द दूर होकर भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो। तो चलिये जानते हैं पान के पत्ते के 10 अचूक उपाय।
 
कर्ज से मुक्ति के लिए : कर्ज से मुक्ति के लिए नवरात्रि के प्रत्येक दिन 1 पान के पत्ते पर 'ह्रीं' लिखकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें। इसके बाद नवमी के दिन इन सभी पान के पत्तों को अपनी तिजोरी में पर रख दें।
 
नौकरी व्यापार के लिए : नौकरी पर संकट या व्यापार में घाटा होने नवरात्रि में प्रतिदिन एक पान का बीड़ा मां दुर्गा के मंदिर में अर्पित कर दें। यह उपाय संध्या के समय करें।
 
आर्थिक तंगी के लिए : नवरात्रि में जब भी मंगलवार आए तो पान का पत्ता लेकर उसमें 11 लौंग और 11 इलायची रखकर उसका बीड़ा बना लें। अब इसे बीड़े को संध्याकाल के समय हनुमान मंदिर में हनुमानजी को अर्पित कर दें। या माता दुर्गा को पान के पत्ते पर गुलाब की 11 11 पंखुड़ियां रखकर उनके चरणों में चढ़ा दें। 
 
सफलता के लिए : यदि आप किसी क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो पान का पत्ता लें और उसके दोनों तरफ सरसों का तेल लगा दें, अब इसे घर में शाम को देवी मां की पूजा में अर्पित करें। फिर जब सोने जाएं तो इस पान के पत्ते को अपने पास रखें। सुबह उठकर इस पान के पत्ते को आप देवी मां के मंदिर के पीछे रख दें।
webdunia
वैवाहिक जीवन में सुख के लिए : यदि दांपत्य जीवन में कलेश है तो नवरात्रि में मंगलवार या शनिवार में से किस एक दिन पान के पत्ते की चिकनी तरफ सिंदूर से जय श्रीराम लिखें और इसे हनुमान जी के मंदिर में ले जाकर उनके हाथ में रख दें। उनके चरणों में न रखें।
 
मनोकामना पूर्ति के लिए : यदि आपकी कोई ऐसी इच्छा है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है तो आप एक पान का पत्ता लें और उस पर 2 लौंग रखें और अपने दोनों हाथों से बहते जल में प्रवाहित कर दें।
 
मान सम्मान हेतु : यदि आप समाज में मान सम्मान प्राप्त करना चाहते या शत्रुओं से मुक्ति चाहते हैं तो नवरात्रि में सुबह 4 से 6 के बीच मां भुवनेश्वरी और सौभाग्य सुंदरी का ध्यान करें और पान के पत्ते की जड़ को घिसकर उसका तिलक अपने माथे पर लगा लें। ऐसा करने से आपकी बात का महत्व बढ़ेगा और खूबसूरती में वृद्धि होगी। 
 
नकारात्मकता दूर करने के लिए : घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है, घर की शांति प्रभावित हो रही है तो नवरात्रि  में 9 दिनों तक पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्तोत्र और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करें। आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। नवरात्रि से दुर्गा चालीसा कंठस्थ कर लें और हर दिन घर से निकलते समय उसका पाठ करें। प्रति मंगलवार या रविवार परिवार के सदस्य पान का सेवन करें।
 
व्यापार के लिए : जिन लोगों का व्यापार मंदी में है वे 9 दिनों तक नियम से 1 ही समय पर पान का बीड़ा मां दुर्गा के मंदिर में जाकर अर्पित करें। ध्यान रहे कि एक ही सुनिश्चित समय तय कर लें। माँ दुर्गा आपके सफल व्यापार के लिए प्रसन्नतापूर्वक आशीष प्रदान करेंगी।   
 
संतान इच्‍छा : संतान के अभिलाषी है तो नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता को 9 पान अर्पित करें और 9 सुहागन संतान वती स्त्री को समस्त सुहाग सामग्री के साथ भेंट करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Solar eclipse 2023: सूर्य ग्रहण कब, कहां और क्या रहेगा इसका प्रभाव 12 राशियों पर