New Year Remedies 2024 : नव वर्ष 2024 का आगमन होने जा रहा है। और इस दिन कुछ खास प्रयोग करने से जीवन में चार चांद लग जाते हैं। मान्यतानुसार इस दिन जड़ी-बूटियों के उपाय भी किए जाते हैं, क्योंकि ये बहुत चमत्कारिक होती है। यह जहां स्वास्थ्य के लिए लाभकारी और हितकारी मानी गई है, वहीं इनके कई चमत्कारिक प्रयोग प्राचीन काल से किए जाते रहे हैं।
धार्मिक और ज्योतिष में तंत्र-मंत्र के कार्य में भी जड़ी-बूटियों का प्रयोग प्रमुखता से किया जाता है, हालांकि इसमें कितनी सचाई है यह हम नहीं जानते। अत: यह प्रयोग आप किसी जानकार से पूछकर ही करें। हम यहां सिर्फ आपकी जानकारी के प्रस्तुत कर रहे हैं। यह प्रयोग यहां पदोन्नती, कर्ज मुक्ति, धन, कीर्ति, विजय, शांति तो दे ही देंगे, साथ ही यह हर तरह के संकटों से भी मुक्त करने और धनलाभ और अपार धन की प्राप्ति हेतु भी कारगर सिद्ध होंगे। आइए जानते हैं यहां जड़ी-बूटियों के चमत्कारिक उपयोग-
धन-समृद्धि हेतु करें ये प्रयोग- :
1. सफेद पलाश का पौधा : पलाश अक्सर पीला और सिंदूरी होता है, लेकिन सफेद पलाश बहुत ही दुर्लभ माना गया है। लोगों का मानना है कि यह फूल चमत्कारी होता है। लोग इसे श्रद्धा और विश्वास के साथ घर लाकर पूजन कक्ष में स्थापित करते हैं।
2. धतूरे की जड़ : धतूरे की जड़ के कई तांत्रिक प्रयोग किए जाते हैं। इसे अपने घर में स्थापित करके महाकाली का पूजन कर 'क्रीं' बीज का जाप किया जाए तो धन सबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
3. हरसिंगार का बांदा : हरसिंगार के बांदे को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखेंगे तो धन का अभाव समाप्त हो जाएगा।
4. शंखपुष्पी की जड़ : शंखपुष्पी की जड़ रवि-पुष्य नक्षत्र में लाकर इसे चांदी की डिब्बी में रख कर घर की तिजोरी में रख लें। यह धन और समृद्धिदायक है।
5. बरगद का पत्ता : अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता लाकर अन्न भंडार में रखें। भंडार हमेश भरा रहेगा। इसके अलावा धन हेतु बरगद अथवा बड़ के ताजे तोड़े पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक बना कर पुष्य नक्षत्र में घर में रखें।
6. मदार की जड़ : रवि-पुष्प नक्षत्र में लाई गई मदार की जड़ को दाहिने हाथ में धारण करने से आर्थिक समृद्धि में वृद्धि होती हैं।
7. दूधी की जड़ : सुख की प्राप्ति के लिए पुनर्वसु नक्षत्र में दूधी की जड़ लाकर शरीर में लगाएं।
8. श्वेत अपराजिता : श्वेत अपराजिता का पौधा दरिद्रनाशक माना जाता है। श्वेत आंकड़ा, शल और लक्ष्मणा का पौधा भी श्वेत अपराजिता के पौधे की तरह धनलक्ष्मी को आकर्षित करने में सक्षम है। इसके सफेद या नीले रंग के फूल होते हैं। जीवक नाम का पौधा भी ऐश्वर्यदायिनी होता है।
9. बहेड़ा की जड़ : पुष्य नक्षत्र में बहेड़ा वृक्ष की जड़ तथा उसका एक पत्ता लाकर पैसे रखने वाले स्थान पर रख लें। इस प्रयोग से घर में कभी भी दरिद्रता नहीं रहेगी।
10. पलाश के फूल : तंत्र शास्त्र में सफेद पलाश के फूल से यंत्र बनाने का प्रयोग बताया गया है, जो धन लक्ष्मी के लिए कारगर बताया गया है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।