Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंचक शुरू, 23 मई तक न करें यह कार्य...

हमें फॉलो करें पंचक शुरू, 23 मई तक न करें यह कार्य...
* पंचक विशेष : जानिए किस नक्षत्र का क्या होगा प्रभाव... 
 
बुधवार, 18 मई 2017 से पंचक शुरू हो गया। गुरुवार से पंचक का प्रभाव शुरू होकर 23 मई, मंगलवार तक जारी रहेगा। भारतीय ज्योतिष में पंचक को शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता  है। इसे अशुभ और हानिकारक नक्षत्रों का योग माना जाता है। 
 
जब चन्द्रमा, कुंभ और मीन राशि पर रहता है, तब उस समय को 'पंचक' कहते हैं। कहा जाता है कि पंचक चन्द्रमा की स्थिति पर आधारित गणना है। पंचक के अंतर्गत धनिष्ठा,  शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद व रेवती नक्षत्र आते हैं। इन्हीं नक्षत्रों के मेल से बनने वाले विशेष योग को 'पंचक' कहा जाता है।

माना जाता है कि इन दिनों में कुछ कार्य विशेष नहीं किए जाते हैं, जैसे यात्रा, व्यापार, लेन-देन, नया कार्य आदि...। जिस समय घनिष्ठा नक्षत्र हो उस समय घास, लकड़ी आदि ईंधन एकत्रित नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि पंचक में पलंग बनवाना भी बड़े संकट को न्यौता देना है। इस दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। जब रेवती नक्षत्र चल रहा हो, उस समय घर की छत नहीं बनाना चाहिए।

जो सबसे ज्यादा प्रचलित मान्यता है वो है कि पंचक में किसी की मृत्यु होने से और पंचक में शव का अंतिम संस्कार करने से उस कुटुंब या निकटजनों में पांच मृत्यु और हो जाती है। इस स्थिति से बचने के लिए शव के साथ पांच पुतले आटे या कुश (एक प्रकार की घास) से बनाकर अर्थी पर रखें और इन पांचों का भी शव की तरह पूर्ण विधि-विधान से अंतिम संस्कार करें, तो पंचक दोष समाप्त हो जाता है।
 
ज्योतिष शास्त्र में इस घड़ी को सबसे अशुभ मुहूर्तों में गिना जाता है इसलिए इन 5 दिनों की अवधि में किया गया कोई भी कार्य अशुभ कार्य के समान माना जाता है अत: इन दिनों में  कोई भी कार्य करने से पहले नक्षत्रों पर ध्यान देना उचित रहेगा। 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यश, समृद्धि, कीर्ति और वैभव देते हैं शनिदेव के 5 सूत्र