रक्षा बंधन : राशिनुसार बांधें अपने भाई को राखी
* राखी सिर्फ परंपरा नहीं, प्यार व रक्षा के वचन का पर्व
जब बांधें भाई को राखी, जानिए क्या है उसकी राशि
राखी परंपरा ही नहीं, बहन का प्यार व भाई से रक्षा के वचन का पर्व है। रक्षाबंधन का त्योहार प्राचीनकाल से चला आ रहा है। द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण को अपनी साड़ी को चीरकर अंगुली में बांधी थी। भगवान ने चीरहरण के समय द्रौपदी का आंचल बढ़ाकर उसी का उपकार चुकाया था।
सिकंदर की प्रेमिका ने पोरस को राखी बांधी थी, उसी को ध्यान में रखते हुए पोरस ने सिकंदर की जान बख्शी।
राखी बहन की रक्षा का वचन होता है कि जब-जब बहन पर संकट के बादल हों, तब-तब भाई यथासंभव उसकी रक्षा करें।
आइए जानते हैं किस राशि वाले भाई को किस रंग की राखी बांधना चाहिए...
आगे पढ़ें 12 राशियों के रंग राखी के संग...
* मेष, वृश्चिक राशि वाले भाई को लाल रंग के धागे वाली राखी बांधना चाहिए।
* वृषभ, तुला राशि वाले भाई को सफेद चमकीले धागे वाली राखी बांधना चाहिए।
* मिथुन, कन्या राशि वाले भाई को हरे रंग के धागे वाली राखी बांधना चाहिए।
* कर्क राशि वाले भाई को सफेद रंग वाले धागे की राखी बांधना चाहिए।
* सिंह राशि वाले भाई को गुलाबी रंग के धागे वाली राखी बांधना चाहिए।
* धनु व मीन राशि वाले भाई को पीले, फालसाई रंग वाले धागे की राखी बांधना चाहिए।
* मकर व कुंभ राशि वाले भाई को नीले रंग के धागे वाली राखी बांधना चाहिए।
भाई भी बहन की राशि के अनुसार रंगों के गिफ्ट दे सकते हैं।