* इन मुहूर्त में राखी बांधना रहेगा शुभ फलदायी
ये हैं 26 अगस्त 2018 के रक्षाबंधन पर्व के शुभ मुहूर्त
सुबह 7.30 से 9.00 बजे तक चर।
सुबह 9.00 से लेकर 10.30 बजे तक लाभ।
सुबह 10.30 से लेकर 12.00 बजे तक अमृत।
दोपहर 1.30 से लेकर 3.00 बजे तक शुभ।
सायं 6.00 से लेकर 7.30 बजे तक शुभ।
रात्रि 7.30 से लेकर 9.00 बजे तक अमृत।
रात्रि 9.00 से लेकर 10.30 बजे तक चर।
इन मुहूर्त के समय राखी बांधना बहुत ही फलदायी माना जाता है इसलिए कोशिश करें कि इसी समय अपने भाई को राखी बांधें और भाई भी अपनी बहनों से इसी समय राखी बंधवाएं।