श्रीराम संपूर्ण भारत के आराध्य हैं और सर्वत्र इनका पूजन-स्मरण किया जाता है। चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन पड़ने नवमी को ही रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। श्रीराम की पूजा-अर्चना के लिए-
* सबसे पहले स्नान इत्यादि करके पवित्र होकर पूजास्थल पर पूजन सामग्री के साथ बैठें।
* पूजा में तुलसी पत्ता और कमल का फूल अवश्य होना चाहिए।
* सभी सामग्री के साथ श्रीराम नवमी की पूजा षोडशोपचार से करें।
* श्रीराम के सबसे प्रिय पदार्थ खीर और फल-मूल को प्रसाद के रूप में तैयार करें।
* पूजा के बाद घर की सबसे छोटी महिला अथवा लड़की को घर में सभी जनों के माथे पर तिलक लगाना चाहिए।