Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Salt and astro tips : इन लोगों का नमक भूलकर भी न खाएं, वरना बाद में पछताएंगे...

हमें फॉलो करें Salt and astro tips : इन लोगों का नमक भूलकर भी न खाएं, वरना बाद में पछताएंगे...
हमारे शरीर के लिए नमक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसके बावजूद भी सभी घटिया किस्म का नमक खाते हैं। ज्यादा या कम नमक खाना नुकसानदायक है। भारत में सेंधा और काला नमक खाते थे लेकिन आजकल समुद्री नमक प्रचलन में है। भारत में 1930 से पहले कोई भी समुद्री नमक नहीं खाता। विदेशी कंपनियों ने हमें समुद्र नमक, डालडा घी, रिफाइंड तेल, शक्कर और चाय जैसी वस्तुएं खिलाना प्रारंभ किया जिसके चलते हमारा स्वास्थ बिगड़ता गया।
 
* यह तो सुना ही होगा नमक हराम और नमक हलाल। लाल किताब और ज्योतिष की अन्य किताबों के अलावा नमक के बारे में समाज में निम्नलिखित बातें प्रचलित है। हालांकि इन बातों के पीछे सचाई ढूंढना या इनके खिलाफ तर्क देना का कोई मतलब नहीं। जनश्रुतियां परंपरा से प्राप्त होती है जो कि अनुभव पर आधारित होती है। आप इन्हें सच मानें या न मानें।
 
*कहते हैं कि यदि आपको कोई व्यक्ति पसंद नहीं है तो उसका नमक न खाएं।
*किसी पापी पुरुष के यहां का नमक तो कदापी न खाएं अन्यथा आपका जीवन भी उसी के समान होने लगेगा।
*हर कहीं का नमक या नमकीन न खाएं इस बात का हमेशा ध्यान रखें।
*मजबूरी में या दबाव में किसी का नमक मत खाइए इससे आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।
*नमक उसी का खाइए जिसके संस्कार अच्छे हों और जो धर्म सम्मत आचरण करता हो।
* समुद्र नमक का ज्यादा या एकदम कम सेवन आपको ब्लड प्रेशर से ग्रस्त कर देगा। हो सकते तो ज्यादा से ज्यादा सेंधा नमक का प्रयोग करें। अत: नमक सोच समझकर खाएं। 
*कई जगह पर नकली नमक भी हो मिलता है या हो सकता है कि आप जो खाद्य पदार्थ खा रहे हों उसमें नकली नमक मिला हो जो कि हानिकारक हो।
* समुद्री नमक खाने से समुद्र के ज्वार भाटा की तरह आपके शरीर में भी उतार-चढ़ाव आ सकता है। पहाड़ी नमक जो पिंक सॉल्ट के नाम से बिकता है वह खाएं इससे स्थिरता आती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

8 Bad Habits : क्या आपमें भी है 8 गंदी आदतें, तुरंत बदल डालिए वरना...कर सकते हैं शत्रु परेशान