Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सितंबर 2020 : जानिए आश्विन माह के व्रत-तीज-त्योहार और दिवस

Advertiesment
हमें फॉलो करें सितंबर
प्रस्तुत है अंग्रेजी माह सितंबर 2020 में आने वाले खास व्रत एवं त्योहार की एक सूची।  हिन्दू कैलेंडर एवं पंचांग अनुसार भाद्रपद का प्रारंभ 3 अगस्त से हुआ था जो अब 2 सितंबर को समाप्त हो गया है। इसके बाद आश्‍विन माह लग गया है तो कहना चाहिए कि आश्‍विन माह के व्रत-त्योहार।
सितंबर 2020 आश्विन माह के व्रत-तीज-त्योहार और दिवस 
1 सितंबर : (मंगलवार) अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, श्राद्ध पक्ष प्रारंभ
2 सितंबर : (बुधवार) भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, आश्विन माह प्रारंभ
4 सितंबर : (शुक्रवार) दानाभाई नौरोजी जयंती
5 सितंबर : (शनिवार) संकष्टी चतुर्थी, डॉ. राधाकृष्णन जयंती, शिक्षक दिवस, मदर टेरेसा पुण्यतिथि
7 सितंबर : (सोमवार) संत तुकड़ो महाराज पुण्यतिथि
8 सितंबर : (मंगलवार) विश्‍व साक्षरता दिवस
10 सितंबर : (गुरुवार) जिऊतिया व्रत, गज महालक्ष्मी व्रत, जीवत्पुत्रिका व्रत
11 सितंबर : (शुक्रवार) संत विनोबा भावे जयंती
13 सितंबर : (रविवार) इन्दिरा एकादशी, स्वामी ब्रह्मानंद लोधी निर्वाण दिवस
14 सितंबर : (सोमवार) : हिन्दी दिवस
15 सितंबर : (मंगलवार) मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण), इंजीनियर विश्‍वश्‍वैरया जयंती
16 सितंबर : (बुधवार) कन्या संक्रांति, स्वामी प्राणनाथ प्रकटन महोत्सव
17 सितंबर : (गुरुवार) अश्विन अमावस्या, श्राद्ध की सर्वपितृ अमावस्या, विश्‍वकर्मा पूजा
18 सितंबर : (शुक्रवार) पुरुषोत्तम अधिमास प्रारंभ, सौर आश्विन माह प्रारंभ, राजा शंकरशाह रघुनाथ शहीद दिवस
20 सितंबर : (रविवार) विनायकी चतुर्दशी व्रत
23 सितंबर : (बुधवार) दिन रात बराबर
25 सितंबर : (बुधवार) पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती
27 सितंबर : (रविवार) पद्मिनी एकादशी, पुरुषोत्तमी एकादशी, कमला एकादशी, विश्‍व पर्यटन दिवस
28 सितंबर : (सोमवार) पंचक प्रारंभ
29 सितंबर : (मंगलवार) प्रदोष व्रत (शुक्ल), विश्‍व हृदय दिवस
30 सितंबर : श्वेतांबर पाक्षिक प्रतिक्रमण
नोट : तारीख 1, 16, एवं 30 को श्वेतांबर पाक्षिक प्रतिक्रमण रहेगा। तारीख 1 को दिगंबर जैन समाज का 23 अगस्त से प्रारंभ दशलक्षण पर्व समाप्त हुआ है।

इस 2 सितंबर को विश्व क्षमा दिवस उत्तम क्षमा पर्व था।

3 तारीख को षोडषकारण व्रत पूर्ण था,

10 तारीख को रोहिणी व्रत रहेगा। इसके बाद तारीख 13 से 17 तक नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा रहेगी।

नर्मदेश्वर-पूर्णेश्वर-आधारेश्वर-नर्मदानगर-इंदिरा सागर बांध तक।

ALSO READ: सालों बाद इस बार 59 दिन का होगा अश्विन माह और एकादशियां होंगी 26


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shri Krishna 14 Sept Episode 135 : हनुमानजी उजाड़ देते हैं पौंड्र नगरी तो पौंड्रक भेजता है वानर द्वीत को द्वारिका उजाड़ने