क्या कहते हैं सितंबर माह के सितारे
सितंबर के प्रारंभ में पश्चिम के देशों में सुभिक्ष आदि का सुख रहेगा, पूर्व तथा उत्तर के देशों में अशांति रहेगी, दक्षिण के देशों में युद्ध आदि का भय रहेगा व
बच्चों पर कष्ट आएगा।
मंगल के अपनी नीच राशि में भ्रमण करने से हाथियों पर कष्ट रहेगा, बुध के कन्या राशि में भ्रमण करने से सोना व शकर के भाव अच्छे रहेंगे, शुक्र के कारण धान्यों के भावों में तेजी रहेगी विशेषकर चावल के भाव तेज होंगे।
इस माह 5 मंगलवार होने से पृथ्वी पर कहीं जन-धन की हानि होगी, कहीं आतंकवाद से नुकसान होगा तो कहीं प्राकृतिक प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।
18 सितंबर को सूर्य अपनी राशि बदलकर कन्या राशि में प्रवेश करेगा जिससे दक्षिण के देशों में सुख होगा, उत्तर-पश्चिम के देशों में पीड़ा रहेगी एवं पूर्व के देशों में अशांति रहेगी।
इस माह की कुंडली को आकाशीय नजर से देखें तो कुछ भागों में सामान्य वर्षा व कुछ भागों में अच्छी वर्षा होगी।
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक, गोआ, असम, पंजाब, हिमाचल में कहीं-कहीं अच्छी व कहीं-कहीं खंड वर्षा होगी।