* नवरात्र 2017 : जानिए चैत्र नवरात्रि में दुर्गा पूजन की मुख्य तिथियां...
दुर्गा पूजा का प्रमुख पर्व चैत्र नवरात्र का शुभारंभ होने जा रहा है। कौन-सी तारीख को किस देवी का होगा पूजन, जानिए 2017 के चैत्र नवरात्र की मुख्य तिथियां...।
* 28 मार्च 2017 : इस दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 08 बजकर 26 मिनट से लेकर 10 बजकर 24 मिनट तक का है। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।
* 29 मार्च 2017 : नवरात्र के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है।
* 30 मार्च 2017 : नवरात्र के तीसरे दिन देवी दुर्गा के चन्द्रघंटा रूप की आराधना की जाती है।
* 31 मार्च 2017 : इस साल 31 तारीख को माता के चौथे स्वरूप देवी कूष्मांडा जी की आराधना की जाएगी।
* 1 अप्रैल 2017 : नवरात्र के पांचवें दिन भगवान कार्तिकेय की माता स्कंदमाता की पूजा की जाती है।
* 2 अप्रैल 2017 : नारदपुराण के अनुसार शुक्ल पक्ष यानी चैत्र नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा का विधान है।
* 3 अप्रैल 2017 : नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है।
* 04 अप्रैल 2017: नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन कई लोग कन्या पूजन भी करते हैं।
* 05 अप्रैल 2017 : नौवें दिन भगवती के देवी सिद्धदात्री स्वरूप का पूजन किया जाता है। सिद्धिदात्री की पूजा से नवरात्र में नवदुर्गा पूजा का अनुष्ठान पूर्ण हो जाता है।
विशेष: इस बार नवरात्र आठ दिन का होगा तथा द्वितीया तिथि की क्षय होगी। नवरात्र व्रत का पारण दशमी तिथि या उदया तिथि के अनुसार छह अप्रैल को किया जाएगा।