Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रविवार विशेष : आज क्या करें कि सेहत का वरदान मिले

हमें फॉलो करें रविवार विशेष : आज क्या करें कि सेहत का वरदान मिले
रविवार : रविवार की प्रकृति ध्रुव है। रविवार सूर्य का दिन होता है। यह भगवान विष्णु का दिन भी है। हिन्दू धर्म में इसे सर्वश्रेष्ठ वार माना गया है। अच्छा स्वास्थ्य व तेजस्विता पाने के लिए रविवार के दिन उपवास रखना चाहिए। 
 
ये कार्य करें :
* इस दिन भृकुटी पर लाल चंदन या हरि चंदन लगाएं।
* रविवार अच्छे-अच्छे पकवान खाने के लिए उत्तम दिन है।
* इस दिन पूर्व, उत्तर और अग्निकोण में यात्रा कर सकते हैं।
* यह दिन गृहप्रवेश की दृष्टि से भी उचित है।
* इस दिन सोना, तांबा खरीद सकते हैं या धारण कर सकते हैं।
* इस दिन अग्नि या बिजली के सामान भी खरीद सकते हैं।
 
ये कार्य न करें :
* रविवार को नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
* इस दिन पश्‍चिम और वायव्य दिशा में यात्रा न करें। 

ALSO READ: शनिवार विशेष : आज क्या करें कि संकटों से मुक्ति मिले


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहुत प्रभावशाली है श्री शनि चालीसा, शनिदेव की असीम कृपा चाहिए तो अवश्य पढ़ें