यह सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष माह की अमावस्या के दिन मूल नक्षत्र और धनु राशि में होने वाले इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 1 दिन पहले बुधवार शाम 5 बजकर बजकर 31 मिनट पर प्रारंभ होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण खासकर मेष, वृश्चिक, मिथुन, तुला और मकर राशि पर गहरा असर डालेगा। सिंह राशि पर इस ग्रहण का क्या असर होगा और उस असर से बचने के यहां प्रस्तुत है लाल किताब के 5 उपाय।
सिंह राशि पर प्रभाव : ज्योतिषियों के अनुसार इस ग्रहण का सिंह राशि के जातकों के मन पर प्रभाव रह सकता है। मन विचलित रहेगा और किसी भी प्रकार से अनावश्यक चिंता सताती रहेगी। इसके लिए आप अपने मन को समझे और व्यर्थ की चिंता न करें।
लाल किताब के 5 उपाय:-
1. शराब और मांस का सेवन न करें।
2. किसी से मुफ्त में कुछ न लें।
3. हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें।
4. रविवार का व्रत रखें और सूर्य को अर्घ्य दें।
5. मुंह में मीठा डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकलें।