Sun transit in Leo 2023: सिंह संक्रांति वैसे भादो के माह में होती है लेकिन इस बार अधिकमास होने के कारण यह श्रावण माह में हो रही है। इस बार सूर्य ग्रह 17 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट पर अपनी ही स्वराशि सिंह में गोचर कर रहे हैं। सूर्य का अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश को महत्वपूर्ण माना जाता है। आओ जानते हैं कि किन 3 राशियों को रहना होगा संभलकर।
कन्या राशि:- सूर्य आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। सूर्य का यह गोचर आपकी सेहत पर असर डालेगा। खानपान में सावधानी बरतें। व्यापार में आपको सावधानी रख कर कार्य करना होगा। आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। हालांकि विदेश व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है। कानूनी लड़ाई में विजय मिल सकती है।
मकर राशि:- सूर्य आपके आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपके लिए सूर्य का यह गोचर समय चुनौतीभरा रहेगा। आपको भी सेहत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। खासकर आपको हार्ट एवं हड्डियों से संबंधित समस्या होने की संभावना है, सतर्क रहें। यात्रा के दौरान घटना दुर्घटना से बचने के लिए सतर्क रहें। सावधानी से कार्य करें। रिश्तों को लेकर भी तनाव हो सकता है। अनचाहे खर्चे हो सकते हैं। हमारी सलाह के संपूर्ण गोचर के दौरान कोई भी कार्य करें तो सावधानी से और सोच समझकर करें।
कुंभ राशि:- सूर्य सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब सातवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। दांपत्य जीवन में अनबन हो सकती है। साझेदारी के व्यापार में सावधानी रखें। वाद विवाद और बहस से बचकर रहें। आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। घमंड, अहंकर को छोड़कर विनम्रता का परिचय दें क्योंकि सूर्य सप्तम भाव से लग्न भाव को देखता है तब क्रोध और अहंकार को बढ़ा देता है।