Mangalwar ke upay: मंगलवार की प्रकृति उग्र है। मंगलवार का दिन हनुमानजी और मंगलदेव का दिन होता हैं। आओ जानते हैं मंगलवार के 10 सरल उपाय जिन्हें आजमाकर आप हर तरह के संकट से मुक्ति पा सकते हैं।
मंगलवार के 10 उपाय :
1. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में मिश्रित सिन्दूर लगाएं। हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं।
2. हर कार्य में मंगलकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए मंगलवार का उपवास रखना चाहिए।
3. मंगलवार के दिन आटे में पिसी हुई शक्कर मिलाकर उसे चीटियों को खिलाएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करें।
4. बरगद के एक पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे मंगलवार को किसी भी हनुमान मंदिर या पीपल के वृक्ष के नीचे रख आएं। इस उपाय से कर्ज से छुटकारा मिलेगा। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करें।
5. मंगलवार के दिन नीम के वृक्ष में जल अर्पित करें और उसकी पूजा करके कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें। कहते हैं कि नीम का वृक्ष साक्षात मंगलदेव और हनुमानजी का रूप होता है।
6. एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।
7. जब कोई भी उपाय सफल न हो रहा हो तो फिर अंत में हनुमान मंदिर जाकर मंगलवार और शनिवार को रोज उन पर तेल और सिंदूर चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा और बजरंगबाण का पाठ करें।
8. मंगलवार को मंगल की भातपूजा, दान, होम और जप करना चाहिए। प्रतिदिन हनुमानअष्टक का पाठ सात बार करें। अगर प्रतिदिन करना संभव न हो तो मंगलवार को जरूर करें।
9. यदि आप कर्ज घेरे रहते हैं, उन्हें प्रतिदिन 'ऋणमोचक मंगल स्तोत्र' का पाठ करना चाहिए। यह पाठ शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से शुरू करना चाहिए। यदि प्रतिदिन किसी कारण न कर सकें, तो प्रत्येक मंगलवार को अवश्य करना चाहिए।
10. मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर 'ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:' मंत्र बोलते हुए मसूर की दाल चढ़ाएं।
अन्य खास बातें :
* दक्षिण, पूर्व, आग्नेय दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
* शस्त्र अभ्यास, शौर्य के कार्य, विवाह कार्य या मुकदमे का आरंभ करने के लिए यह उचित दिन है।
* बिजली, अग्नि या धातुओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
* मंगलवार सेक्स के लिए खराब है। इस दिन सेक्स करने से बचना चाहिए।
* मंगलवार को नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
* पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में इस दिन यात्रा वर्जित।
* मंगलवार को मांस खाना सबसे खराब होता है, इससे अच्छे-भले जीवन में तूफान आ सकता है।
* मंगलवार को किसी को ऋण नहीं देना चाहिए वर्ना दिया गया ऋण आसानी से मिलने वाला नहीं है।