Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर, किसके लिए शुभ, किसके लिए अशुभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें शुक्र का कुंभ राशि में गोचर, किसके लिए शुभ, किसके लिए अशुभ
शुक्र ग्रह ने कुंभ राशि में प्रवेश किया है जानिए विस्तार से कि आपकी राशि के लिए यह गोचर कितना शुभ और कितना अशुभ है। 





मेष राशि
 
शुक्र ने राशि बदलकर आपकी राशि से लाभ स्थान अर्थात् कुंभ राशि में प्रवेश किया है।। यह गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। शुरुआत में कर्म स्थान में चंद्र और शुक्र की युति कार्यक्षेत्र में प्रगतिकारक स्थिति का संकेत दे रही है। प्रतिष्ठित लोगों के साथ पहचान से सरकारी काम पूरे होंगे। सरकार की तरफ से यश, मान, प्रतिष्ठा मिलेगी तथा लाभदायी कार्य पूरे कर सकेंगे।

webdunia
सप्ताह के मध्य में संबंधी और मित्रों से लाभ होने की आशा रख सकते हैं। पैसे की उधारी आवक और प्रवास के योग भी बन रहे हैं। सप्ताह के अंतिम चरण दौरान व्यय स्थान में चंद्र का गोचर काम में थोड़ी मुश्किल आने और खर्च स्तर भी बढ़ने का संकेत दे रहा है। इच्छित काम पूरा नहीं होगा और बेकार की दौड़ धूप रहेगी।
 
संतान के लिए खर्च अथवा अध्ययन संबंधी तकलीफ या रुकावट रहेगी। जो जातक स्नायु, कंधे, रक्त संबंधित बीमारी, बवासीर आदि से पीड़ित हैं, उन्हें तकलीफ हो सकती है। प्रेम संबंधों में फिलहाल आप दूसरों के बहकावे में आने की बजाय पारस्परिक वफादारी और भरोसा पर ध्यान दें, जो संबंधों को मजबूत बनाएगा।

वृषभ राशि
आपकी राशि से दसवें भाव में सूर्य-केतु-बुध और शुक्र की युति बनी है। ग्रहों की यह स्थिति निश्चित रूप से कार्यक्षेत्र और बिजनेस में किसी बड़े फेरबदल का संकेत दे रही है।
 
दसवें में केतु तथा पिछले लंबे समय से गुरू और राहु की युति होने से आपके कार्यों तथा लाभ में अवरोध भी खड़े हो रहे हैं। इससे वर्तमान समय में आपकी मेहनत निश्चित रूप से रंग लाएगी। इस समय जीवन साथी की सहायता से आपको फायदा मिल सकता है। बाद में भी उनके सहयोग और प्रोत्साहन के कारण आपकी चिंता-उपाधि कम होगी। थोड़े आनंद और प्रसन्नता के साथ आप हर काम पूरा कर सकेंगे।
webdunia
 
सप्ताह के अंतिम दिन आमदनी की तुलना में खर्च की मात्रा अधिक रहने का संकेत दे रहा है। जीवन साथी के साथ व्यवहार में संयम रखें क्योंकि गलतफहमी के कारण आपके बीच मदभेद अथवा संबंधों में तनाव की संभावना दिखाई दे रही है।

मिथुन राशि
शुक्र का राशि बदलकर कुंभ राशि में प्रवेश आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। सप्ताह के पहले दिन आप आनंद में रह सकेंगे। आपका मन प्रफुल्लित रहेगा, परंतु आपका कार्य अधिक मेहनत या तकलीफ के बाद पूर्ण होगा।
 
मेहनत अधिक करेंगे और मेहनत की तुलना में फल कम मिलेगा अथवा न भी मिले। आपके पिता को स्वास्थ्य की शिकायत रहने की संभावना है और आपकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा को ठेस न पहुंचे, इसका भी विशेष ध्यान रखें।
 
सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। इस समय अनावश्यक विघ्नों के साथ आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे। व्यवसाय या नौकरी हेतु आप पिछले चार दिनों से जो मेहनत कर रहे थे उन सभी प्रश्नों का समाधान होगा।
webdunia
आर्थिक लाभ, आमदनी, उधारी सभी प्रकार के लाभ सप्ताह के अंतिम चरण में प्राप्त होंगे। परिजन या प्रिय व्यक्ति के साथ घूमने जाने का योग बन रहा है। इस समय का संभव हो उतना सदुपयोग करें।

कर्क राशि
आपकी राशि से आठवें भाव में बुध-शुक्र-सूर्य और केतु इस प्रकार चार ग्रहों की युति बनेगी। जो आपको अचानक कोई आर्थिक लाभ दिला सकती है। यह सप्ताह आपको मिश्रित फलदायी रहेगा।
 
दिन शुभ फलदायी रहेंगे। इस समय आपको अप्रत्याशित आर्थिक लाभ होगा और उधार वसूली, लोन अथवा गैर परंपरागत आमदनी के कार्य भी होंगे। जीवन साथी या प्रिय व्यक्ति के साथ घूमने-फिरने का योग भी बनेगा। लेकिन स्वास्थ्य की तकलीफ अथवा दुर्घटना का योग बनेगा। आपके महत्व के कामों पर भी विघ्न और मुसीबत आएगी। किसी भी काम में दुविधा का अनुभव होगा।
webdunia
उत्तरार्ध आपके लिए शुभ रहेगा। इस समय आप को भाग्योदय के नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। नर्इ योजना या कोई नया कार्य होने की भी संभावना है। वैसे भी इस वर्ष के दौरान आपके बिजनेस और नौकरी के लिए बाधाजनक समय दिखाई दे रहा है। फिर भी आप को इस दौरान फायदा और लाभ तो मिलता ही रहेगा।

सिंह राशि
आपके लिए दिन वित्तीय लाभ देने वाले और आनंद भरे रहेंगे। इस सप्ताह आपके वैवाहिक जीवन और भागीदारी के थोड़े-बहुत प्रश्न रहेंगे। जीवन साथी के साथ आप अनुकूल रहने का प्रयत्न करेंगे परंतु व्यर्थ की गलतफहमी के कारण आपके बीच मतभेद बढ़ेगा
 
इस समय आप को एक दूसरे की निकटता का एहसास नहीं होगा। यह समय बहुत कम होने से संभव हो, वहां तक मौन रहकर अथवा कड़वा घूंट पीकर भी व्यतीत करना पड़े तो करें। मस्तिष्क और मन शांत रखें। भागीदारी में कोई निर्णय अकेले न लें तथा संभव हो वहां तक नए करार करने से बचें।
webdunia
वर्तमान समय में गुरू और राहु दोनों ग्रह आंशिक एक दूसरे से थोड़े दूर हो जाने से पिछले थोड़े समय से ससुराल पक्ष के लोगों के साथ जो गलतफहमी अथवा तकरार थी, वह अभी कम होगी। वसीयत के काम में भी क्लेश और उलझन कम होगी।
 
शुक्र के कुंभ राशि में अंतिम दिनों में विदेश से कोई बढ़िया समाचार अथवा लाभ होगा। पत्नी की तरफ से लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं अथवा उनके नाम से किया गया निवेश आपको लाभ कराएगा।

कन्या राशि
नौकरी के मामले में यह गोचर आपके लिए शुभ रहेगा। हालांकि, स्वास्थ्य की तकलीफ और शत्रुओं से परेशानी किसी समय आपके लिए रुकावट बनेगी। सप्ताह के शुरूआती समय में उत्साह और प्रफुल्लितता का अनुभव होगा। प्रिय व्यक्ति के साथ संबंध में मधुरता रहेगी अथवा कोई नए प्रेम संबंध बंधेंगे।
 
डेटिंग और सतत संवाद द्वारा प्रेम की अभिव्यक्ति की प्रबल संभावना है। आपको वित्तीय लाभ होगा और अधिक कमाई के प्रयास का अभी वास्तविक फल मिलता प्रतीत होगा। नौकरी में नए अवसर के इच्छुक जातक के लिए आशाजनक समय है। कार्य हेतु विदेश जाने का योग बनेगा।
webdunia
व्यवसायिक तरीके से किसी प्रकार से विदेश में जुड़े अथवा दूर स्थान पर काम करने वाले जातक को अभी अधिक लाभ होगा। गुरू वक्री होने से जीवन साथी के साथ संबंध में परेशानी आ सकती है। जो लोग विवाह के लिए योग्य साथी की खोज में हैं, उनको भी बात आगे बढ़ जाने के बाद अवरोध आएगा।
 
इस समय आप किसी दूसरे पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं करें क्योंकि विश्वासघात की संभावना अधिक है। व्यापार में भागीदार हो तो उनके साथ भी मतभेद अथवा उसके साथ गलतफहमी पैदा होगी।

तुला राशि
आपकी राशि से पंचम भाव में शुक्र आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। परंतु, केतु पर से शुक्र प्रेम के विषय में असंतोष भी अधिक देगा। इस सप्ताह का शुरूआती समय आपके लिए शुभ रहेगा।
 
इस समय आप को जमीन मकान वाहन संबंधी काम होंगे। माता के साथ संबंध शुभ रहेंगे। हृदय में आनंद और मानसिक शांति रहेगी। रोमांस का अनुभव होगा। स्वास्थ्य संबंधी बात करें तो कफ अथवा जुकाम की संभावना रहेगी। जिन लोगों को जुकाम का जोर है, वे विशेष ध्यान रखें।
 
वर्तमान समय में मिल रहे लाभ में थोड़े समय के लिए अवरोध आएगा। थोड़े समय धीरज रखकर व्यतीत करें। जो लोग सरकारी नौकरी अथवा बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हें भी इस समय विशेष लाभ नहीं मिल सकेगा। उत्तरार्ध आपके लिए शुभ रहेगा। इस समय आमदनी और कोई पैसे की उधार-वसूली बाकी हो तो वह प्राप्त होगी।
webdunia
मौसा पक्ष की ओर से भी अच्छा फायदा प्राप्त होगा। परंतु, हर विषय में असमंजस न हो, इसका ध्यान रखें। सप्ताह के अंतिम दो दिन भी आप को आमदनी उधार वसूली और आर्थिक लाभ मिलता रहेगा। जीवन साथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा।

वृश्चिक राशि
 शुक्र-बुध-सूर्य और केतु की चौथे भाव में युति होने से आप को हृदय में चिंता अशांति के साथ सुख और उत्साह जैसी मिश्र भावना का अनुभव होगा।
 
आरंभ के दो दिन आप को आनंद और प्रफुल्लितता प्रदान करने वाले रहेंगे। मध्य भाग थोड़ा गुस्सा तथा संतान विषय में तकलीफ प्रदान करने वाला रहेगा। इस समय विद्यार्थी वर्ग को भी अध्ययन के प्रति अरुचि जागेगी।
 
वर्तमान समय में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पैसा फंसने अथवा नुकसान होने की संभावना अधिक रहेगी। अल्प अवधि का लाभ देखकर आप ललचाएंगे और बड़ा नुकसान होने की संभावना भी रहेगी। माता की तबीयत के विषय में अथवा परिवार के साथ कोई आंतरिक प्रश्न उत्पन्न होने से आप बेहद परेशान रहेंगे। अप्रत्याशित खर्च आपको आर्थिक तंगी में डाल देगा।
webdunia
गोचर का अंतिम भाग आपके लिए सभी प्रकार से शुभ रहेगा और आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान वाला सिद्ध होगा। परंतु नौकरी में सहकर्मियों से संभलना होगा। बॉस का सहयोग कम मिलेगा फिर भी आप अपनी कुशलता से प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। कोई शुभ समाचार आएगा। दुश्मन अथवा प्रतिस्पर्धी आप के सामने सिर नहीं उठा सकेंगे।

धनु राशि
यह गोचर आपके लिए सामान्य फलदायी रहेगा। भाग्य साथ देगा। भाई-बहन के साथ संबंध सुधार होगा। परंतु, नौकरी के विषय में अचानक नौकरी बदलने या उसमें कोई न कोई तकलीफ होने की संभावना है। नौकरी में अप्रत्याशित फेरबदल होगा तथा किसी भी संबंध में अचानक नकारात्मक परिवर्तन आएगा।
 
 प्रेम संबंध शुरू होगा। वैवाहिक जीवन में भी जीवनसाथी के साथ संबंधों में थोड़ी कड़वाहट रहेगी। वर्तमान समय में जो लोग मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए शुभ समय कहा जा सकता है। विदेश से अच्छी आवक होगी। विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए विदेश जाने की संभावना है।
webdunia
 पूर्वार्ध में नर्इ वस्तु की खरीद हो सकती है। भाग्य का कुछ अंशों में साथ मिलेगा। उनके महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे। नए किसी उच्च अधिकारी या समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात होगी और नर्इ पहचान बनेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप मन में शांति और राहत का अनुभव नहीं करेंगे।

मकर राशि
आपकी राशि में शुक्र केतु और बुध के साथ भ्रमण करेगा। इससे आपके खर्च की मात्रा बढ़ेगी और इसके साथ आमदनी में कमी भी आएगी। इस कारण आपको मानसिक बेचैनी बढ़ सकती है। आप में थोड़ा अहं भाव रहने से अपनी बात से दूसरों को अवगत नहीं करा सकेंगे और उससे थोड़ी हताशा होने की संभावना है।
 
ऐसी परिस्थिति में अपने व्यवसाय पर अच्छी तरह ध्यान नहीं दे सकेंगे। इसलिए धीरज से काम लें। हाथ पैर में छोटी-बड़ी चोट लगने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने का योग है। जो जातक प्रकाशन के क्षेत्र से जुड़े हैं, वे धार्मिक विषयों से संबंधित जानकारी अधिक प्रकाशित करेंगे।
webdunia
रक्त विकार संबंधित रोग होने की संभावना रहेगी। चर्म रोग होगा। कोई जहरीला जीवजंतु न काट ले। इसलिए, विशेष सावधानी बरतें। खान पान में विशेष सावधानी बरतें, अन्यथा फूड पोइजनिंग का शिकार होना पड़ेगा। भाग्य का साथ मध्यम रहेगा। मानसिक दृढ़ता के साथ काम करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।

कुंभ राशि
शुक्र कुंभ राशि में बुध, केतु और सूर्य के साथ युति करेगा। आपको अपने साथ ही परिवार के लिए अधिक चिंता बनी रहेगी, जिसके कारण आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा। थोड़े-बहुत अंशों में शारीरिक परेशानी होने के योग बन रहे हैं। आपके अहंभाव में वृद्धि होगी। इसके बाद सत्ता प्राप्त करने के लिए आप इस समय कुछ भी करने को तैयार होंगे।
 
प्रेम संबंध का विचार करें तो विपरीत लिंग वाले व्यक्ति की ओर आकर्षण तथा किसी खास व्यक्ति के लिए आपके दिल में प्रेम की भावना अधिक प्रबल रहेगी। आपको नए-नए खानपान के साथ घूमने-फिरने में जागृत होगी। आपके परिवार में किसी नए व्यक्ति के आगमन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उसके कारण आपके जीवन में नई स्फूर्ति आ सकती है।
webdunia
आपको बहुत-सारा मिलने पर भी मन में असंतोष की भावना रह सकती है। आपके खर्च में वृद्धि होती दिखाई देगी। आपका जीवनसाथी भी आपको उत्तम सहयोग प्रदान करेगा जिससे आपके परिवार में आनंद में वृद्धि होगी। आपके लिए यह गोचर उत्तम रहेगा।

मीन राशि
ग्रहों की यह स्थिति भौतिक दृष्टि से शुभ फलदायी रहेगी साथ ही विदेश संबंधी कार्यों के समाधान के लिए आपको अनुकूल अवसर प्राप्त होंगे।
 
पूर्वार्ध में आपका थोड़ा खर्च बढ़ सकता है। जिसमें विशेषकर स्वास्थ्य संबंधित खर्च की संभावना है। त्वचा और आंखों की तकलीफ हो उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस समय चार ग्रह बारहवें भाव में होने से आपको अचानक कोई नुकसान या खर्च हो सकता है।
 
कुछ कार्यों में खूब दौड़धूप के बाद भी फल न मिलने से निराशा आपको घेर सकती है। उत्तरार्ध आपके लिए आर्थिक मोर्चे पर लाभदायी रहेगा। प्रोफेशनल स्तर पर आप उत्साह से काम कर सकेंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा।
webdunia
आपका राशि स्वामी गुरू वक्री है और राहु के साथ युति होने से आपको वैचारिक उथलपुथल रहने से कोई बड़ा निर्णय लेने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण व्यवसायिक स्तर पर आपका परफोर्मेंस कमजोर पड़ सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi