Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Astrology : योगिनी एकादशी पर कर लें मात्र 3 उपाय, सारे पाप कट जाएंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Astrology : योगिनी एकादशी पर कर लें मात्र 3 उपाय, सारे पाप कट जाएंगे
प्रतिवर्ष आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2023) का व्रत रखा जाता है। इस बार यह एकादशी 14 जून 2023, बुधवार को मनाई जा रही है। समस्त पापों से मुक्ति के लिए इस दिन कुछ खास उपाय अवश्‍य करने चाहिए। 
 
आइए जानते हैं यहां एकादशी के 3 खास उपायों के बारे में-
 
योगिनी एकादशी के 3 चमत्कारिक उपाय : Yogini Ekadashi Upay 
 
1. यदि आप जीवन में किए गए जाने अनजाने पापों से मुक्ति चाहते हैं तो बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा करें। एकादशी के दिन उपवास रखकर पारण करने से पहले गरीबों को वस्त्र, खाद्य सामग्री तथा ब्राह्मणों को मिठाई, दक्षिणा का दान दें। 
 
2. जीवन के सभी संकटों तथा पापों के निवारण हेतु एकादशी पर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का जाप तुलसी माला से करें। तथा भगवान श्री विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी को भोग लगाते समय उसमें तुलसी पत्‍ता डालकर ही नैवेद्य अर्पित करें।
 
3. इस दिन पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करके सायंकाल के समय तुलसी माता के समक्ष घी का दीया जलाकर 11 परिक्रमा करें। तथा अपने पापों के लिए क्षमायाचना करते हुए पाप तथा कष्ट दूर करने के लिए प्रार्थना करें। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

webdunia
Vishnu Tulsi Worship

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lal Kitab : रातोंरात अमीर बना देंगे लाल किताब के ये 5 उपाय