कुंडली का पहला भाव लग्न कहलाता है। इसमें जो अंक लिखा होता है, उस अंक पर आने वाली राशि ही आपका लग्न होगा। यदि इसमें 7 अंक लिखा है तो सातवें स्थान पर आने वाली राशि यानि तुला आपका लग्न हुआ। इस तरह बारह राशियों के बारह लग्न माने जाते हैं। लग्न अर्थात व्यक्ति का शरीर और स्वभाव।
हर लग्न के अनुसार कुछ विशेष रत्न लाभदायक होते है और कुछ हानिकारक। लाभदायक रत्नों की चर्चा होती ही रहती है लेकिन किस लग्न वाले व्यक्ति को कौन-सा स्टोन पहनने से नुकसान हो सकता है, आइए जानते हैं:
1. मेष लग्न : हीरा, पन्ना और मोती इनके लिए ठीक नहीं है। यह पहनने से नुकसान होता है। 2. वृषभ लग्न : पुखराज, मूँगा और मोती इनके लिए अशुभ हो सकते है अतः इन्हें न पहने। 3. मिथुन लग्न : इस लग्न के लिए मूँगा, माणिक और पुखराज हानि दे सकते हैं।
4. कर्क लग्न : इनके लिए पन्ना, माणिक और नीलम हानिकारक होता है। 5. सिंह लग्न : इस लग्न के लिए हीरा, नीलम और मोती हानि देते हैं। 6. कन्या लग्न : इनके लिए मूंगा, माणिक और पुखराज हानि देते हैं।
SUNDAY MAGAZINE
7. तुला लग्न : इनके लिए पुखराज, माणिक और मूँगा हानिकारक होते हैं। 8. वृश्चिक लग्न : इनके लिए हीरा, पन्ना और नीलम हानिकारक होते हैं। 9. धनु लग्न : इनके लिए नीलम, हीरा और मोती अशुभ होते हैं।
10. मकर लग्न : इनके लिए पुखराज,मोती और माणिक अशुभ होते हैं। 11. कुंभ लग्न : इनके लिए मोती, माणिक और मूँगा अशुभ होते हैं। 12. मीन लग्न : इनके लिए हीरा, नीलम और माणिक अशुभ होते हैं।
विशेष : किसी भी लग्न के तीसरे, छठे, सातवें, आठवें और व्यय भाव यानी बारहवें भाव के स्वामी के रत्न नहीं पहनने चाहिए।