Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनोवांछित फल के लिए क्या चढ़ाएं शिव जी को

शिवरात्रि : शिव-पार्वती का करें विशेष पूजन, पाएं विशेष फल

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनोवांछित फल के लिए क्या चढ़ाएं शिव जी को

* महाशिवरात्रि के दिन किस पूजन से होगी कौन सी कामना पूरी

FILE


महाशिवरात्रि पवित्र पर्व है। इस दिन शिव-पार्वती का पूजन कर विशेष फल प्राप्त किया जा सकता है। इस दिन सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

भक्त अपनी कामना के अनुरूप शिव को चढ़ाएं विशेष वस्तुएं और शीघ्र पाएं मनोवांछित फल-

आगे पढ़ें क्या चढ़ाएं शिव जी को




webdunia
FILE


* महाशिवरात्रि पर शिवलिंग व मंदिर में शिव को गाय के कच्चे दूध से स्नान कराने पर विद्या प्राप्त होती है।

* शिव को गन्ने के रस से स्नान कराने पर लक्ष्मी प्राप्त होती है।

* भोलेनाथ को शुद्घ जल से स्नान कराने पर सभी इच्छाएं पूरी होती है।

webdunia
FILE


* भगवान शिवलिंग पर बेलपत्र, अक्षत, दूध, फूल औल फल चढ़ाना चाहिए।

शिवरात्रि पर शिव आराधना से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन व्रत का महत्व बताया गया है। शिव पूजा में आंकड़े के फूल व बिल्व पत्र का विशेष महत्व है।

थाली में कुंकू, हल्दी, गुलाल, अक्षत, जनेऊ के साथ अष्ट गंध या चंदन रखें। शिवलिंग को ॐ नमः शिवाय के उच्चारण के साथ जल चढ़ाकर पंचामृत अभिषेक करें। जल अर्पण कर कुंकू आदि चढ़ाएं और आस्थानुसार भोग (बोर, मिठाई) अर्पण तथा आरती करें। हो सके तो पूजा-अर्चना के साथ भांग या मावे का श्रृंगार भी करें।

पूजा में आंकड़े का फूल, धतुरा, पुष्प, इत्यादि भी चढ़ाकर प्रार्थना करें। व्रतधारी श्रद्घालुओं को एक समय फलाहार करना चाहिए। शिवरात्रि पर रात्रि पूजा का खास महत्व है। श्रद्घालुओं को रूद्र, शिवाष्टक का भी पाठ करना चाहिए


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi