हमारे जीवन में कभी ना कभी कठिनाई आती ही है, उस बुरे दौर से बचने के लिए उपाय किए जाते है।
हम किसी ज्योतिषी का सहारा लेकर उसके बताए रत्न को धारण करते हैं। ताकि हम पर आई मुसीबत टल जाए। बस इसलिए ही रत्न धारण करते हैं।
आपको पता है रत्न कब, किस मात्रा में व किस रंग का पहनना चाहिए?
हमारे शरीर में ओरा होती है, यह नौ रंगों से प्रभावित होती हैं। इन्हीं नौ रंगों का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। आपने वर्षा के दिनों में इंद्रधनुष आकाश मंडल में देखा होगा। वहीं रंग हमारे शरीर के इर्द-गिर्द होते हैं।