Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशिफल

धनु
जून माह में जो विद्यार्थी रिसर्च के लिए विदेश जाना चाह रहे हैं उनके लिए उचित अवसर आएंगे। पिता की सेहत का ध्यान रखें। संतान की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। इस माह आपको किसी बढ़िया नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। इस महीने उत्साह बना रहेगा। उपहार मिलेंगे। उन्नति करेंगे। पद, प्रतिष्ठा, प्रगति, प्रशंसा, प्रमोशन, पैसा, परिवार, पार्टी, पिकनिक सबके सितारे चमकदार बने हैं। आपके लिए यह माह बेहतरीन साबित होगा। आप बहुत थक सकते हैं लेकिन इन खुशियों को समेटने के लिए आपको ऊर्जा का लेवल बनाकर रखना है। इस माह भी आपको स्थायी संपत्ति खरीने के चांस बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों पर खर्च के योग भी हैं। घर में किसी भी शादी का व्यय वहन कर सकते हैं। दयालुता आपको खूब आगे ले जाएगी इसलिए अपने स्वभाव से रूखापन दूर करें।