मेष राशियों के लिए अक्टूबर का माह नए रास्ते तलाशने का मौका देगा। व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ की दृष्टि से यह माह अच्छा कहा जा सकता है। इस माह जमीन में निवेश करेंगे, जो आगामी समय में अच्छा-खास लाभ देकर जाएगा। प्रेम, रोमांस, लव रिलेशनशिप को लेकर यह माह अनुकूल रहेगा। इस माह लाल रंग का प्रयोग आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए लाभकारी रहेगा। नौकरी, करियर तथा शिक्षा के क्षेत्र में यह महीना अच्छा साबित हो सकता है। सेहत के लिहाज से भी समय ठीक ही रहेगा। परिवार में नवीन सदस्य का आगमन आपको खुशियों से भर देगा। आगामी भविष्य के लिए यह समय उज्ज्वल रहेगा। कुल मिलाकर यह महीना शुभ कहा जा सकता है।