Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राशिफल

कर्क

कर्क राशि के लिए अक्टूबर 2024 के महीने जीवन के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। लेकिन खुद को स्थिर रखने से परेशानी दूर हो सकेगी। इस माह पारिवारिक रीति-रिवाजों को अपनाकर खुशीभरा समय बिताएंगे। मन में आंतरिक शांति की भावना रहने से सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। दिल के मामले में किसी के आकर्षण में पड़ेंगे और बात शादी-विवाह तक पहुंच जाएगी। इस माह तीर्थदर्शन या लंबी दूरी की यात्रा सफल होगी। व्यापार ठीक रहने के साथ ही नौकरी वालों को भी चैनभरा समय रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि दूसरों की जवाबदारी लेने से इस समय बचना उचित रहेगा। ऐश्वर्य व आरामदायक साधना पाने की लालसा मन में जागृत होगी, लेकिन जल्दबाजी से बचें और गलत रास्ता ना चुनें। शेयर मार्केट के कार्य इस समय हो सकते तो टाल दें, अन्यथा धन का नुकसान होगा। कुल मिलाकर अक्टूबर का यह महीना ठीक ही कहा जा सकता है।