Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राशिफल

वृश्चिक

अक्टूबर 2024 वृश्चिक राशि के लिए सुखद यात्रा की संभावना दर्शा रहा है। इस माह फैमिली के साथ देश-विदेश की यात्रा हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय भी बिताएंगे। अक्टूबर के महीने में कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना भी बन सकती है, जो आगामी समय के लिए लाभकारी साबित होगी। माता-पिता के मार्गदर्शन पर भरोसा रखने के कारण इस माह अच्छी तरक्की अर्जित करेंगे तथा धनसंचय का योग भी बनेगा। कुछ बाहरी जटिलताओं से इस समय निपटना पड़ सकता है। अत: संभलकर वार्तलाप करें। इस महीने आप आत्म-खोज या व्यक्तिगत विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे प्रतिभा निखारने का अच्छा मौका हाथ लगेगा, जो तरक्की के नए अवसर भी प्रदान करेगा। शिक्षा, करियर, प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोगों को भी धनलाभ के संकेत है। आपको इस माह माता-पिता के सेह‍त पर धन खर्च करना होगा।