Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशिफल

वृषभ
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए फरवरी 2025 का समय ठीक कहा जा सकता है। इस माह कारोबार की गतिविधियों में सुधार होने के कारण धन की आवक बढ़ेगी। साथ ही यदि आप किसी ऑफिस में कार्यरत हैं तो कलीग्स और बॉस का सहयोग आपको मिलता रहेगा। मीडिया क्षेत्र से जुड़े जातकों को सफेद या सुनहरा रंग लाभदायक समय बनाने वाला साबित होगा। इस माह शेयर मार्केट में निवेश या फाइनेंस से जुड़े मामलों में सावधानी रखना होगी, ज्यादा धन पाने के लालच में गलत रास्ता न चुनें। इस महीने भवन निर्माण हेतु आपको ऋण लेना पड़ सकता है। इस अवधि में परिवारजनों तथा प्रेमियों के बीच गलतफहमियों के कारण तनाव बढ़ेगा, इसके लिए आप चंदन का टीका लगाना कुछ हद तक लाभकारी रहेगा। आपको 9, 14 तथा 23 फरवरी अच्छा दिन साबित होगा। छात्र वर्ग को पढ़ाई को लेकर उचित सावधानी बरतनी होगी। संतान तथा सेहत के लिहाज से माह ठीक रहेगा, अधिक परेशानियां नहीं होंगी। यदि आप हाई या लो ब्लडप्रेशर तथा डायबिटीज पेशंट है तो नियमित जांच तथा डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। सभी प्रकार से यह समय न कम न ज्यादा सफलता वाला रह सकता है।