Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

27 जुलाई 2019 के शुभ मुहूर्त

हमें फॉलो करें 27 जुलाई 2019 के शुभ मुहूर्त
webdunia

ज्योतिषाचार्य पं. विजयानन्द त्रिवेदी

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
 
ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर 'वेबदुनिया' आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
 
प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त
 
शुभ विक्रम संवत्- 2076, हिजरी सन्- 1440-41, अयन- दक्षिणायन, मास- श्रावण, पक्ष- कृष्ण, मु. मास- जिल्काद। 
 
संवत्सर नाम- परिधावी।
 
ऋतु- वर्षा।

तिथि- दशमी। 
 
दिवस नक्षत्र- कृतिका सायं 7:29 पश्चात रोहिणी।
 
दिशाशूल- पूर्व ईशान।
 
शुभ समय- प्रातः 7:30 से 9:00 तक, दोपहर 12:00 से 4:30 बजे तक। 
 
उपाय- प्रात: स्नान करके एक स्टील की कटोरी में तिल का तेल भरें एवं उसमें एक लोहे की कील, थोड़े से काले तिल के दाने डाल दें। तत्पश्चात पश्चिम में मुंह पर के आसन पर बैठे। फिर हाथ जोड़कर आंखें बंद करके भगवान शनिदेव का ध्यान करें। उनका स्वरूप हाथ में धनुष लिए बाज के ऊपर बैठे शनिदेव का ध्यान करें एवं उनसे अपने जीवन में आ रही किसी भी प्रकार की कठिनाइयों को दूर करने की प्रार्थना करें। तत्पश्चात कटोरी के तेल में मुख देखते हुए 8 बार मंत्र 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जाप करें तथा भगवान को प्रणाम करें। आपकी कठिनाई दूर होने में अवश्य सफलता मिलेगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कब हुए थे भगवान शिव?