Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ज्येष्ठा नक्षत्र

बुध के नक्षत्र ज्येष्ठा में जन्मा जातक उच्च सफलता पाता है

Advertiesment
हमें फॉलो करें ज्येष्ठा नक्षत्र गंड मूल नक्षत्र
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

Devendra SharmaND
ज्येष्ठा नक्षत्र गंड मूल नक्षत्र कहलाता है। यह वृश्चिक राशि में नो या यी यु के नाम से जाना जाता है। राशि स्वामी मंगल व नक्षत्र स्वामी बुध का ऐसे जातकों पर असर देखने को मिलता है। वृश्चिक राशि में जन्मा जातक तुनक मिजाजी, स्फूर्तिवान, स्पष्ट वक्ता व कुछ कटु बोलने वाला होता है।

नक्षत्र स्वामी बुध के कारण ऐसे जातक प्रत्येक बात को काफी सोच-विचार कर बोलने वाले व भाषा में संतुलित होते हैं। इनकी वाणी में चतुराई देखने को मिलती है। ये हर बात में अपना स्वार्थ अवश्य देखते हैं यदि इन्हें जरा सा भी फायदा दिखाई देता है तो उसका काम करने का तत्पर रहते हैं। मंगल वैसे भी ऊर्जा व साहस के साथ महत्वाकांक्षा का कारक है।

वहीं बुध वाणिक ग्रह है। इस नक्षत्र में जन्मे जातक को बचपन से ही बुध की महादशा चंद्र के आशानुसार 17 वर्ष या कम भी हो सकती है। इसके बाद केतु 7 वर्ष व सर्वाधिक 20 वर्ष की शुक्र की महादशा लगती है। अतः इस नक्षत्र में जन्मे जातकों के लिए केतु व शुक्र का शुभ होना इनके जीवन को उन्नतशील बनाएगा। वहीं विद्या नौकरी व व्यापार में इन्ही दशाओं में ग्रह स्थितिनुसार फल पाता है।
  मीन लग्न में नक्षत्र स्वामी बुध चतुर्थ दशम, नवम, पंचम, एकादश में व राशि स्वामी मंगल लग्न, नवम, दशम में ठीक रहेगा। केतु व शुक्र की स्थिति यदि शुभ रहे तो ऐसे जातक निश्चित अपने जीवन में उच्चतम सफलता पाते ही हैं व धन एवं संपत्ति से भरपूर होते हैं।      


इसके बाद सूर्य 6 वर्ष व चंद्र 10 वर्ष की महादशा लगती है व मंगल की दशा लगते-लगते वह जातक की आधी उम्र हो जाती है। इस नक्षत्र में जन्मे जातकों के लिए बुध केतु शुक्र सूर्य व चंद्रमा शुभ होना चाहिए वहीं शुभ ग्रहों से युक्त या दृष्टि संबंध हो तो ऐसे जातक अपने जीवन के सभी लक्ष्यों को पूरा करने में समर्थ होते हैं।

मेष लग्न में मंगल पंचम नवम में हो बुध दशम में लग्न में एकादश या चतुर्थ भाव में हो तो ऐसा जातक व्यापार में प्रशासनिक क्षेत्र में राजनीति में उच्च सफलता पाने वाला, आकर्षक व्यक्तित्व का धनी होता है। शुक्र सप्तम दशम एकादश द्वादश में इन्हें शुभ परिणाम देगा।

वृषभ लग्न में मंगल व बुध की स्थिति मंगल नवम एकादश चतुर्थ में वहीं नक्षत्र स्वामी बुध पंचम नवम चतुर्थ द्वितीय भाव में हो तो शुभफलदायी होगा। ऐसे जातक धनधान्य से पूर्ण विद्यावान उच्च सफलता पाने वाले होते हैं।

मिथुन लग्न में नक्षत्र स्वामी बुध लग्न चतुर्थ नवम में हो या तृतीय में उत्तम फलदायी होकर सफल व्यापारी बनाता है। ऐसे जातक को पन्ना शुभ फलदायी होगा। कई लग्न में बुध की स्थिति पंचम सप्तम द्वादश भाव में शुभफलदायी होगी, वहीं मंगल पंचम दशम, नवम सप्तम में ठीक रहेगा।

सिंह लग्न में बुध, लग्न, चतुर्थ, द्वितीय, एकादश या नवम में शुभ फलदायी रहेगा। विशेष द्वितीय भाव में धनी बनाएगा। मंगल चतुर्थ, नवम, लग्न, पंचम में उत्तम परिणाम देने वाली धनी अनेक उद्योगों का मालिक बनाता है।

कन्या लग्न में बुध लग्न दशम चतुर्थ पंचम में शुक्र फलदायी रहेगा। ऐसे जातक व्यापार में राजनीति में पत्रकारिता में प्रकाशन के क्षेत्र में सफतला पाने वाले होते हैं।

तुला लग्न में बुध की स्थिति नवम द्वादश चतुर्थ एकादश पंचम में शुभ फलदायी रहेगा। राशि स्वामी एकादश में द्वितीयस्थ पंचम में ठीक रहेगा।

वृश्चिक लग्न में नक्षत्र स्वामी एकादश में तृतीय भाव में चतुर्थ, दशम में उत्तम फलदायी रहेगा।

मंगल लग्न पंचम एकादश में शुभ रहेगा।

धनु लग्न में बुध दशम, सप्तम, नवम, पंचम, द्वितीय में उत्तम फल देता है। वहीं मंगल लग्न, पंचम, लग्न, सप्तम, चतुर्थ में ठीक रहेगा।

मकर लग्न में बुध नवम लग्न चतुर्थ एकादश में व मंगल, नवम, पंचम, लग्न, चतुर्थ में शुभ रहेगा लेकिन पत्नी व पति को कष्टकारी भी हो सकता है। विशेष मंगल धनु, मकर, मेष का स्त्री या पुरुषदोनों को ही ठीक नहीं रहेगा।

कुंभ लग्न में मंगल चतुर्थ, द्वितीय, द्वादश, एकादश में व नक्षत्रस्वामी बुध पंचम, एकादश, द्वादश, लग्न, सप्तम में शुभ फलदायी रहेगा।

मीन लग्न में नक्षत्र स्वामी बुध चतुर्थ दशम, नवम, पंचम, एकादश में व राशि स्वामी मंगल लग्न, नवम, दशम में ठीक रहेगा। केतु व शुक्र की स्थिति यदि शुभ रहे तो ऐसे जातक निश्चित अपने जीवन में उच्चतम सफलता पाते ही हैं व धन एवं संपत्ति से भरपूर होते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi