Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Mangal Gochar: मंगल का शुक्र के नक्षत्र में होगा गोचर, इन 3 राशियों को मिलेगी नौकरी में वेतनवृद्धि

Mangal Gochar: मंगल का रोहिणी नक्षत्र में गोचर, 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत

हमें फॉलो करें Mars in Rohini Nakshatra

WD Feature Desk

, शनिवार, 17 अगस्त 2024 (10:20 IST)
Mangal ka rohini nakshatra me gochar fal : मंगल ग्रह ने 12 जुलाई 2024 शुक्रवार को शाम 07:12 पर वृषभ में प्रवेश किया था। जहां वह करीब 45 दिनों तक रहेगा। मंगल इस समय कृतिका नक्षत्र में विचरण कर रहे हैं अब उन्होंने 27 जुलाई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया है। शुक्र के नक्षत्र में मंगल के प्रवेश से 3 राशियों की नौकरी में वेतनवृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं।ALSO READ: 12 वर्षों के बाद बृहस्‍पति ने किया शुक्र के नक्षत्र में प्रवेश, इन 3 लोगों की किस्मत का ताला खुला
 
मेष राशि : मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। व्‍यक्‍तित्‍व में निखार आएगा और इससे आपका आत्माविश्‍वास भी बढ़ेगा। शुक्र के नक्षत्र में मंगल के होने से नौकरी में आपकी सैलरी में बढ़ोतरी आपकी अपेक्षा के अनुरूप होगी। वैवाहिक जीवन में सुख शांति बढ़ेगी। करियर में शानदार प्रगति की संभावना है।
 
वृषभ राशि : मंगल का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए मंगलकारी है जो अचानक से धन प्राप्ति के योग बना रहा है। नौकरीपेशा हैं तो वेतनवृद्धि के साथ ही प्रमोशन की प्रबल संभावना है। आपको हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी। व्‍यापारियों को अपने क्षेत्र में बड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। करियर में भी यह शानदार समय रहेगा। बेरोजगार हैं तो नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। घर-परिवार में सुख शांती बनी रहेगी।ALSO READ: मंगल ग्रह के वृषभ राशि में प्रवेश से 4 राशियों को मिलेगा अपार लाभ
 
मकर राशि : मंगल के शुक्र के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ जाएंगे। व्‍यापारियों को अपने क्षेत्र में धन कमाने के कई अवसर प्राप्‍त होंगे। नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी में बढ़ोतरी संतुष्टिदायक रहेगी। प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रह हैं। परिवार के संग लंबी यात्रा के भी योग हैं। घर-परिवार में खुशहाली रहेगी।
 
उल्लेखनीय है कि रोहिणी नक्षत्र आकाश मंडल में चौथा नक्षत्र है। यह वृषभ राशि में चारों चरणों में रहता है। उसकी चारों चरणों में बनने वाले नाम ओ, वा, वी, व है। राशि स्वामी जहाँ शुक्र है, वहीं नक्षत्र स्वामी चंद्रमा है। इस राशि वालों के जीवन में इनके ग्रहों का विशेष महत्व रहता है। ऐसा माना जाता है कि यह नक्षत्र संपन्‍नता, शांति और मोक्ष प्राप्‍त करने की शक्‍ति प्रदान करता है।ALSO READ: वास्तु में क्या महत्व है पंचसूलक का, होगा जीवन में मंगल ही मंगल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chanakya Niti: इन 3 अवसरों पर कभी न करें शर्म, नहीं तो रहेंगे दुखी