Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दान भी दे सकता है हानि, जानिए कैसे

हर दान आपको लाभ नहीं देता, पढ़ें उपयोगी आलेख

Advertiesment
हमें फॉलो करें दान भी दे सकता है हानि, जानिए कैसे

* दान भी आपका नुकसान कर सकते हैं, जानिए कैसे

* हर दान शुभ नहीं होता, जरूर पढ़ें यह आलेख


FILE


यूं तो दान का विशेष महत्व है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ दान ऐसे होते हैं जो आपको लाभ देने के बजाय हानि देते हैं। जानिए किस व्यक्ति को कौन सा दान नहीं करना चाहिए-

जो ग्रह जन्म कुंडली में उच्च राशि या अपनी स्वयं की राशि में स्थित हों, (स्वग्रही) उनसे संबंधित वस्तुओं का दान व्यक्ति को कभी भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

आगे पढ़े नवग्रह के अनुसार कौन-से दान....


webdunia
FILE


सूर्य मेष राशि में होने पर उच्च तथा सिंह राशि में होने पर अपनी स्वराशि का होता है अत:

* लाल या गुलाबी रंग के पदार्थों का दान न करें।

* गुड़, आटा, गेहूं, तांबा आदि किसी को न दें।


webdunia
FILE


चंद्र वृष राशि में उच्च तथा कर्क राशि में स्वगृही होता है। यदि आपकी जन्म कुंडली ऐसी स्थिति में हो तो-

* दूध, चावल, चांदी, मोती एवं अन्य जलीय पदार्थों का दान कभी नहीं करें।

* माता अथवा मातातुल्य किसी स्त्री का कभी भूल से भी दिल न दुखाएं अन्यथा मानसिक तनाव, अनिद्रा एवं किसी मिथ्या आरोप का भाजन बनना पड़ेगा।


webdunia
FILE


मंगल मेष या वृश्चिक राशि में हो तो स्वराशि का तथा मकर राशि में होने पर उच्चता को प्राप्त होता है। ऐसी स्थिति में-

* मसूर की दाल, मिष्ठान्न अथवा अन्य किसी मीठे खाद्य पदार्थ का दान नहीं करना चाहिए।

* घर में आए किसी मेहमान को कभी सौंफ खाने को न दें अन्यथा वह व्यक्ति कभी किसी अवसर पर आपके खिलाफ ही कड़वे वचनों का प्रयोग करेगा।


webdunia
FILE


जब बुध मिथुन राशि में स्वगृही तथा कन्या राशि में होने पर उच्चता को प्राप्त होता है। यदि आपकी जन्म पत्रिका में बुध उपरोक्त वर्णित किसी स्थिति में है तो-

* हरे रंग के पदार्थ और वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए।

* साबुत मूंग, पेन-पेंसिल, पुस्तकें, मिट्टी का घड़ा, मशरूम आदि का दान न करें अन्यथा सदैव रोजगार और धन-संबंधी समस्याएं बनी रहेंगी।

webdunia
FILE


बृहस्पति जब धनु या मीन राशि में हो तो स्वगृही तथा कर्क राशि में होने पर उच्चता को प्राप्त होता है, तब

* पीले रंग के पदार्थों का दान वर्जित है।

* सोना, पीतल, केसर, धार्मिक साहित्य या वस्तुएं आदि का दान नहीं करना चाहिए अन्‍यथा 'घर का जोगी जोगड़ा, आन गांव का सिद्ध' जैसी हालत होने लगेगी अर्थात मान-सम्मान में कमी रहेगी।


webdunia
FILE


शुक्र जब जन्म पत्रिका में वृष या तुला राशि में हो, स्वराशि तथा मीन राशि में हो तो उच्च भाव का होता है।

* व्यक्ति को श्वेत रंग के सुगंधित पदार्थों का दान नहीं करना चाहिए अन्यथा व्यक्ति के भौतिक सुखों में न्यूनता पैदा होने लगती है।

* नवीन वस्त्र, फैशनेबल वस्तुएं, कॉस्मेटिक या अन्य सौंदर्यवर्धक सामग्री, सुगंधित द्रव्य, दही, मिश्री, मक्खन, शुद्ध घी, इलायची आदि का दान न करें अन्यथा अकस्मात हानि का सामना करना पड़ता है।


webdunia
FILE


शनि यदि मकर या कुंभ राशि में हो तो स्वगृही होता है तथा तुला राशि में होने पर उच्चता को प्राप्त होता है, तब

* काले रंग के पदार्थों का दान न करें।

* लोहा, लकड़ी और फर्नीचर, तेल या तैलीय सामग्री, बिल्डिंग मटेरियल आदि का दान/ त्याग न करें।

* भैंस अथवा काले रंग की गाय, काला कुत्ता आदि न पालें।



webdunia
FILE


राहु यदि कन्या राशि में हो तो स्वराशि का तथा वृष (ब्राह्मण/ वैश्य लग्न में) एवं मिथुन (क्षत्रिय/ शूद्र लग्न) राशि में होने पर उच्चता को प्राप्त होता है, तब-

* नीले, भूरे रंग के पदार्थों का दान नहीं करना चाहिए।

* मोरपंख, नीले वस्त्र, कोयला, जौ अथवा जौ से निर्मित पदार्थ आदि का दान किसी को न करें अन्यथा ऋण का भार चढ़ने लगेगा।

* अन्न का कभी भूल से भी अनादर न करें और न ही भोजन करने के पश्चात थाली में जूठन छोड़ें।


webdunia
FILE


यदि केतु मीन राशि में हो तो स्वगृही तथा वृश्चिक (ब्राह्मण/वैश्य लग्न में) एवं धनु (क्षत्रिय/शूद्र लग्न में) राशि में होने पर उच्चता को प्राप्त होता है। यदि आपकी जन्म पत्रिका में केतु उपरोक्त‍ स्‍थिति में है तो-

* घर में कभी पक्षी न पालें अन्यथा धन व्यर्थ के कामों में बर्बाद होता रहेगा।

* भूरे, चित्र-विचित्र रंग के वस्त्र, कम्बल, तिल या तिल से निर्मित पदार्थ आदि का दान नहीं करना चाहिए।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi