Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पृथ्वी से मंगल का मिलन

19 दिसंबर को पृथ्वी के करीब होगा मंगल

Advertiesment
हमें फॉलो करें पृथ्वी मंगल न्यूज डेस्क
धरतीपुत्र मंगल अपनी माँ से मिलने उसके करीब आ रहा है। दोनों का मिलन 19 दिसंबर की रात को होगा। इस दिन मंगल की आँखों में बेहद चमक होगी और वह धरती के काफी करीब से गुजरेगा। आकाश में एक अलग ही नजारा होगा। धरती से इस अद्भुत और दुर्लभ नजारे को बगैर दूरबीन के देखा जा सकेगा।

15 साल बाद संयोग
विशेषज्ञ कहते हैं कि 19 दिसंबर को शाम सात बजे मिथुन राशि में मंगल का उदय होगा। इस दौरान इसकी पृथ्वी से दूरी 23 करो़ड़ किलोमीटर से घटकर मात्र 8 करो़ड़ 81 लाख किलोमीटर रह जाएगी। सौर परिवार के सभी ग्रह सूर्य की दीर्घ वृत्ताकार परिधि में परिक्रमा करते हैं। जब पृथ्वी और मंगल के बीच में सूर्य होता है तब पृथ्वी से मंगल की दूरी सर्वाधिक 40 करो़ड़ 13 लाख किलोमीटर होती है।
  धरतीपुत्र मंगल 19 दिसंबर की रात अपनी माँ से मिलने उसके करीब आ रहा है। इस दिन मंगल की आँखों में बेहद चमक होगी और वह धरती के काफी करीब से गुजरेगा। आकाश में एक अलग ही नजारा होगा। धरती से इस अद्भुत और दुर्लभ नजारे को बगैर दूरबीन के देखा जा सकेगा।      


इस अधिकतम बिंदु को 'एपीहिलियन' कहते हैं। जब इनकी दूरी सबसे कम होती है तो इसे 'पेरीहिलियम' कहते हैं। 19 दिसंबर को बनने वाला यह संयोग करीब 15 साल बाद आ रहा है। इसके बाद 28 जनवरी 2010 को पृथ्वी और मंगल के बीच की दूरी 9 करो़ड़ 93 लाख किलोमीटर होगी।

चमकदार और लाल होगा मंगल
अंतरिक्ष विज्ञानी बताते हैं कि इस दिन-रात को मंगल काफी चमकदार और लाल रंग का दिखेगा।

विशेषज्ञों के अनुसार पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा 12 महीने में करती है, जबकि मंगल को एक परिक्रमा करने में 26 महीने लगते हैं। आयरन ऑक्साइड की धूल होने के कारण मंगल लाल दिखाई देता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi