Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साढ़ेसाती, शनि और कुछ विशिष्ट बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें साढ़ेसाती, शनि और कुछ विशिष्ट बातें

भारती पंडित

ND

साढ़ेसाती का नाम ही हमारी नींद उड़ाने के लिए पर्याप्त होता है। शनि वैसे ही कठोर माना जाता है, उस पर साढ़े सात वर्ष उसका हमारी राशि से संबंध होना मुश्किल ही प्रतीत होता है।

वास्तव में साढ़े साती में आने वाले अशुभ फलों की जानकारी लेकर उनसे बचने हेतु अपने व्यवहार में आवश्यक परिवर्तन लाए जाएँ तो साढ़ेसाती की तीव्रता कम की जा सकती है। साढ़ेसाती में मुख्‍यत: प्रतिकूल बातें क्या घटती हैं।
webdunia
ND

आइए देखें - पारिवारिक कलह, नौकरी में परेशानी, कोर्ट कचहरी प्रकरण, रोग, आर्थिक परेशानी, काम न होना, धोखाधड़ी आदि साढ़ेसाती के मूल प्रभाव हैं। इनसे बचने के पूर्व उपाय करके, नए खरीदी-व्यवहार टालकर, शांति से काम करके इन परेशानियों को टाला या कम किया जा सकता है। वैसे भी साढ़ेसाती के सातों वर्ष खराब हो, ऐसा नहीं है। जब शनि मित्र राशि या स्व राशि में हो, गुरु अनुकूल हो तो अशुभ प्रभाव घटता है।

मूल कुंडली में शनि 3, 6, 11 भाव में हो, या मकर, कुंभ, वृषभ, तुला, मिथुन या कन्या में हो तो साढ़ेसाती फलदायक ही होती है। यही नहीं यदि शनि पर गुरु की शुभ दृष्टि हो तो भी साढ़ेसाती से परेशानी नहीं होती। कुंडली में बुध-शनि, शुक्र-शनि जैसी शुभ युति हो तो कुप्रभाव नहीं मिलते।

विशेष : यदि आपका आचरण, मन, व्यवहार शुद्ध है तो साढ़ेसाती कभी भी कुप्रभाव नहीं देगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi